logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Callus
कैलस
1. ऊतक संवर्धन से प्राप्त कोशिकाओं की एक अविभेदित संहति।
2. परजीव कवक की जनन-नलिका के चारों ओर की कोशिका -भित्ति पर पदार्थ की संहति।

Camera lucida
कैमरा ल्युसिडा
ऐसा यंत्र जिसका सूक्ष्मदर्शी जीवों अथवा वस्तुओं के आवर्धित चित्रबनाने और उनके मापन के लिए प्रयोग किया जाता हैं।

Canker
कैंकर रोग
ऐसा अनियमित पीला/भूरा कागवत् उद्भवर्ध जो रोगजनक के संक्रमण के फलस्वरूप पादपों के विभिन्न अंगों बन जाता हैं।

Capillitium
तंतुजाल, केपिलीशियम
1. ऐसी विशेष आर्द्रताग्राही संरचना जो मिक्सोमाइसिटीज के फलनकायों में नलिकाकार जीवद्रव्यी धागों के रूप में पाई जाती हैं।
2. कुछ बेसिडियोमाइसिटीज़ में पाये जाने वाले बंध्य कवकतंतु जो बीजाणु प्रकीर्णन में सहायक होते हैं।

Capsid
कैप्सिड
विषाणुकण का परिवृत प्रोटीन आवरण।

Capsomere
पेटिकांशक
विषाणुकण का परिवृत प्रोटीन इकाइयाँ।

Capsule
सम्पुटिका, कैप्स्यूल
बीजाणुकोशिका के चारों ओर पॉलीसैकेराइड्स की मोटी अवपंकी परत।

Carried virus (dependent virus)
वाहित विषाणु
सहायक विषाणु की उपस्थिति में केवल उसके रोगवाहक द्वारा संचरित विषाणु। इसे सहायता प्राप्त विषाणु भी कहा जाता हैं।

Carrier virus (helper virus)
वाहक विषाणु
रोगवाहक द्वारा सहायक विषाणु के संचरण के लिये अनिवार्य रूप से उपस्थित विषाणु।

Cationic surfactant
धनायनिक पृष्ठसक्रियक
ऐसा पदार्थ जिसमें पृष्ठीय क्रिया आमिश्र के क्षारीय घटक द्वारा निर्धारित की जाती हैं।


logo