logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Icosahedral
विंशफलकी
बहुफलकीय तथा गोलाभीय विषाणु कणों की घनीय सममिति वाले आकार का (विषाणु)।

ILAR virus (Isometric Labile Ringspot virus)
आइ.एल.ए.आर विषाणु (समावयवी अस्थिर बलय चित्ती विषाणु)
समावयवी कणयुक्त प्रनूस ऊतकक्षयी बलयचित्ती और समान विषाणु जो कम से कम अपने कुछ परपोषियों में बलयचित्ती के लक्षण उत्पन्न करते हैं ओर अस्थिर होते हैं।

Immune
असंक्राम्य
संक्रमण से मुक्त।

Immunity
प्रतिरक्षा
परपोषी में संक्रमण को पूर्णरूपेण रोकने की क्षमता।

Immunization
प्रतिरक्षीकरण, असंक्रमीकरण
रोग का पूर्ण प्रतिरोध।

Immunogen
प्रतिरक्षाजनन
उष्णरक्तीय जन्तुओं में प्रतिकाय के उत्पादन में सक्षम प्रतिजन।

Imperfect fungus
अपूर्ण कवक
एक कवक जिसमें लैंगिक बीजाणु ज्ञात नही हैं।

Imperfect stage
अपूर्णावस्था
कवक के जीवन चक्र का वह भाग जिसमें लैंगिक अवस्था का अभाव होता हैं।

Inactive
निष्क्रिय
वृद्धि न कर पाने या रोग उत्पन्न न कर पाने की क्रियाहीन दशा।

Inapparent infection
अप्रत्यक्ष संक्रमण
ऐसा संक्रमण जिसका लक्षण नही दिखलाई देता।


logo