logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Echinulate
लघुकंटकी
नोकदार शूकों या उद्वर्धों से आवृत पृष्ट।

Eclipse
तिरोभाव
जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफाज) के संक्रमण के बाद का वह समय अंतराल जब परपोषी में पूर्ण विरियान उपस्थित नहीं होते।

Eco-climate
पारिस्थितिक जलवायु
किसी पादप-समुदाय की अन्तर्वर्ती जलवायु।

Ecological niche
पारिस्थितिक कर्मता
पारिप्ररूप के अनुकूल वातावरण।

Ecosystem
पारितन्त्र
एक पारितान्त्रिक कोण में पादपों, जंतुओं और वायुमंडलीय कारकों की अन्तरसंबद्धता।

Ecotype (ecological type)
पारिस्थितिक प्ररूप
किसी विशेष आवास में चयन द्वारा उभरता रूप।

Ectoparasite
बाह्य परजीवी
ऐसा परजीवी जो परपोषी के पृष्ठ पर रहता है और उसके बाह्यत्वचीय ऊतकों से चूषकांगों द्वारा पोषण प्राप्त करता हैं।

Ectosymbiosis
बाह्यसहजीवन
ऐसा सहजीवन जिसमें एक सहजीवी सदस्य अन्य सदस्य की बाहरी सतह पर रहता हैं।

Ectotrophic
बहिर्मुखांगी
एक कवकमूल जिसमें कवकजाल मूल पर बाह्य आवरण का निर्माण करता हैं।

Edaphic
मृदीय
मृदा से प्रभावित होने वाला।


logo