logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Yellows
पीत रोग
ऐसा रोग जिसमें (प्रायः माइकोप्लाज्मा के संक्रमण से) ऊतक गहरे-पीले दिखाई देते हैं।

Zone lines
अंचल रेखाएँ
साधारणतः कवकों से उत्पन्न क्षतिग्रस्त काष्ठ में संकीर्ण काली-भूरी या काली रेखाएँ।

Zoochory
प्रणि विकीर्णन
जंतुओं द्वारा रोगजनकों का परिक्षेपण।

Zoozporangium
चलबीजाणुधानी
ऐसी बीजाणुधानी जिसमें चलबीजाणु उत्पन्न होते हैं।

Zoospore
चल बीजाणु
एक प्रकार के अलैंगिक बीजाणु जो कशाभिका की सहायता से गति करते हैं।

Zygosporangium
युग्मबीजाणुधानी
ऐसी बीजाणुधानी जो युग्मज के अंकुरण से उत्पन्न होती हैं।

Zygospore
युग्मबीजाणु
जाइगोमाइसिटीज के समाकार वाली दो युग्मक धानियों के संलयन से उत्पन्न लैंगिक बीजाणु।

Zygote
युग्मज
दो युग्मकों के संलयन (संयोजन) से उत्पन्न लैंगिक संरचना।


logo