logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aeciospore
ईशियमी बीजाणु
ईशियम में उत्पन्न द्विकेंद्रकी बीजाणु।

Aerobic bacteria
वायुजीवी जीवाणु
ऐसे जीवाणु जो वायु की उपस्थिति में ही सामान्य वृद्धि करते हैं।

Aeroscope
वायु-पाश उपकरण, ऐरोस्कोप
ऐसा उपकरण जिसके द्वारा वायु में उपस्थित बीजाणुओं या रोगजनकों की अन्य संरोप इकाइयों का पता लगाया जाता हैं। यह रोग के पूर्वानुमान के लिए उपयोगी हैं।

Aethalium
एथेलियम
मिक्सोमाइसिटीज़ का फलनकाय जो अधिकांशतः प्लाज्मोडियम तथा न्यूनाधिक संगामी बीजाणुधानियों का बना होता है।

Aflatoxin
एफ्लाविष,एफ्लाटॉक्सिन
ऐस्पर्जिलस फ्लेवस कवक के कुछ प्रभेदों (strains) द्वारा उत्पन्न आविष।

Agar-agar
ऐगार-ऐगार
जौली-सदृश जटिल पॉलीसैकेराइड, जिसे जिलेडियम, ग्रैसिलेरियाआदि समुद्री लाल शैवालों से प्राप्त किया जाता है और जो कृत्रिम ठोस संवर्धन माध्यम बनाने के लिए प्रयुक्त होता है।

Agar slant
ऐगार स्लेन्ट
संवर्ध नलिका में ठोस संवर्धन माध्यम की तिरछी सतह जिस परसूक्ष्मजीव का संवर्धन किया जाता हैं।

Agent of inoculation
संरोपण का कारक
वे स्त्रोत जो संरोप्य को संक्रमण क्षेत्र तक पहुँचाते हैं। उदाहरण- बौछारी बरसात, आंधी, कीट, मानव, बहता जल इत्यादि।

Agglutination test
समूहन परीक्षण
सीरमीय परीक्षण जिसके अन्तर्गत किसी द्रव में निलम्बित विषाणु अथवा जीवाणु गुच्छों में एकत्र हो जाते हैं, जिस समय इनके प्रतिकूल विशिष्ट प्रतिकायों के समावेशक प्रतिसीरम से उपचरित होते हैं।

Aggressiveness
आक्रामकता
रोगजनक की उग्रता की क्षमता।


logo