logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Agroinfection
एग्रोसंक्रमण
एग्रोबैक्टीरियम के टी आई ( Ti ) प्लास्मिड से क्रमशः व्युत्पन्न-विषाणु जीनोमों को संयोजित करने की एक विधि।

Airborne disease
वातोढ़ रोग
वे रोग जिनके रोगजनकों का प्रसार या प्रकीर्णन हवा द्वारा होताहैं। उदाहरण-किट्ट एवं चूर्णिल आसिता रोग।

Airspora
वायुसंजैव
वायु में निलम्बित जैव घटक। उदाहरण-बीजाणु, जीवितकोशिकाएं आदि।

Akaryotic
अरंज्य केन्द्रकीय
1) अर्द्वसूत्री विभाजन से पूर्व नाभिकीय चक्र में एक स्थिति जिसके अन्तर्गत नाभिक में क्रोमैटिन या तो अतिन्यून होता है अथवा बिल्कुल नही होता।
2) एक कोशिका जिसमें नाभिक निर्माण के लिए नाभिक द्रव्य पुंजित नही होता।
3) केन्द्रकरहित कोशिका।

Albication
एल्बिकेशन
सामान्यतः रंगीन अंगों में रंग की वृद्धि की असफलता से विशेषीकृत पादप रोग के अल्पविकसित लक्षण।

Albinism
रंजकहीनता
कुछ आनुवंशिक कारकों द्वारा पादपों में हरितवर्ण की पूर्ण अनुपस्थिति।

Albino
रंजकहीन
ऐसा जीव जिसमें वर्णक का अभाव होता है।

Allele (allelomorph)
विकल्पी, युग्मविकल्पी, ऐलील
जीन के दो या दो से अधिक वैकल्पिक रूप जो समाजात गुणसूत्रों के एक ही विस्थल में स्थित हों।

Alternate host
एकांतर परपोषी
मुख्य परपोषी से भिन्न कोई अन्य पादप जो किसी परजीवी द्वारा संक्रमित होता हैं और जो उस परजीवी के जीवन चक्र की पूर्णता के लिए आवश्यक हैं।

Alternative host
वैकल्पिक परपोषी
वह परपोषी जिस पर रोगजनक की वही अवस्था पायी जाती हैजो प्रमुख परपोषी पर होती हैं।


logo