logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blight
अंगमारी
ऐसी दशा या रोग जिसके कारण विभिन्न पादपांग सामान्य रूप से या अकस्मात झुलस जाते हैं।

Blister blight
फफोला ब्लइट
एक रोग जिसमें पत्ती की सतह पर फफोले पड़ जाते हैं।

Blotch
दाग
ऐसा रोग जिसके कारण पत्तियों, तनों और कभी-कभी फलों पर भी बड़े-बड़े अनियमित आकार की चित्तियाँ या धब्बो पड़े जाते हैं।

Blue mould
नील फंफूदी
परपोषी सतह पर पेनिसिलियम जातियों द्वारा नीले रंग की प्रत्यक्ष वृद्धि।

Boom and bust cycle
तेजी और मंदी चक्र
खाद्यान्न की किस्मों में एक ऐसी अवस्था जब किसी किस्म के कुछ समय तक विस्तृत रहने के पश्चात् वह रोगग्रस्त हो जाती है तथा उसकी खेती में कभी आ जाती हैं।

Bordeaux mixture
बोर्डो मिश्रण
एक कवकनाशी जिसमें कॉपर सल्फेट बिना बुझे चूने तथा पानी का घोल विभिन्न अनुपात में होता हैं। इसका आविष्कार सन् 1882 में प्रो.मिलार्डेंट ने बोर्डों विश्वविद्यालय में किया था।

Bracket fungi
ब्रैकेट कवक
पालीपोरेसी के व्यष्टि जिसके फलनकाय कोष्ठक के समान अथवा खानों के समान होते हैं तथा ये वार्षिक रूप से उत्पन्न होते हैं।

Breakdown of blossoms
मंजरी भंजन
पुष्पीय भागों और पर्णो के रंग प्रतिरूप में परिवर्तन।

Broad-spectrum antibiotic
विस्तृत स्पैक्ट्रम प्रतिजैविक
ऐसा प्रतिजीवी जो ग्रैम ग्राही और ग्रैम-अग्राही दोनों ही जीवाणुओं के प्रति प्रभावकारी हैं।

Broad spectrum fungicide
विस्तृत स्पैक्ट्रम कवकनाशी
रोगजनकों की विस्तृत श्रेणी के प्रतिकूल क्रिया वाला कवकनाशी।


logo