logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Broom rapes (= malle=tokra)
भुंइफोड़
एक पुष्पोद्भिद् सम्पूर्ण मूल परजीवी (औरोबैंकी जातियाँ)

Budding
मुकुलन
जनन की एक विधि जिसमें मातृकोशिका से एक लघु बहिर्वृद्धि के रूप में नई कोशिका विकसित होती है।

Bulbous suspensor
कंदीय निलंबक
कवकतंतु का फूलना जिस पर जिगेस्पोरा या स्कूटेलोस्पोरा जातियों के बीजाणु पैदा होते हैं। यह बीजाणुजनन कोशिका का पर्यायवाची शब्द हैं।

Bumps
ककुद
प्रोटीन की ऐसी इकाइयाँ जो गोलाकार विषाणुओं के पोलिहैड्रल कणों के किनारों पर संकुलित होती हैं और दीर्धित विषाणुओं में सर्पिलतया व्यवस्थित होती हैं।

Bunchy top
गुच्छित चूड (रोग)
एक रोग जिसमें शिखर पर पर्ण इस प्रकार गुच्छित होते हैं कि वहाँ पर घना पुंज बन जाता है। उदाहरण-केले का बन्ची टॉप रोग।

Bunt
बंट रोग
ऐसा रोग जिसमें अष्टि का अंतरिक भाग कज्जली बीजाणुओं का पुंज बन जाता है और जिसमें प्रायः मछली-जैसी गंध आती हैं।

Burgundy mixture
बर्गण्डी मिश्रण
एक कवकनाशी जिसमें कॉपर सल्फेट (4 पौड), सोडियम कार्बोनेट (4 पौंड) और पानी (50 गैलन) का समावेश होता हैं। इसका आविष्कार सन् 1887 में मैसन ने किया था।

Callus
कैलस
1. ऊतक संवर्धन से प्राप्त कोशिकाओं की एक अविभेदित संहति।
2. परजीव कवक की जनन-नलिका के चारों ओर की कोशिका -भित्ति पर पदार्थ की संहति।

Camera lucida
कैमरा ल्युसिडा
ऐसा यंत्र जिसका सूक्ष्मदर्शी जीवों अथवा वस्तुओं के आवर्धित चित्रबनाने और उनके मापन के लिए प्रयोग किया जाता हैं।

Canker
कैंकर रोग
ऐसा अनियमित पीला/भूरा कागवत् उद्भवर्ध जो रोगजनक के संक्रमण के फलस्वरूप पादपों के विभिन्न अंगों बन जाता हैं।


logo