logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cellulase
सेलूलेस
सेलूलोस का भंजन करने वाला एंजाइम।

Cellulolytic
सेलुलोसलयी
समूह जो सेलूलोस को ग्लूकोस अणुओं में विघटित कर देता हैं।

Cellulose
सेलूलोस
पादप कोशिका भित्तिकाओं में विद्यमान तथा श्रृंखलाबद्ध ग्लूकोस अणुओं की एक निश्चित संख्या से संघटित पॉलीसैकेराइड।

Cell wall
कोशिका भित्ति
कोशिका द्रव्य की रक्षा करने वाली झिल्ली का बाहरी आवरण।

Centrifuge
अपकेंद्रक यंत्र
ऐसा यंत्र जिसमें घूर्णन गति से उत्पन्न अपकेंद्री बल द्वारा द्रव माध्यम में निलंबित कणों का विभेदी पृथक्करण किया जाता है।

Certified seed
प्रमाणित बीज
आधार बीज से उत्पादित बीज जिसकी शुद्धता बीज प्रमाणन अभिकरण द्वारा प्रमाणित होती है और जो वाणिज्यिक उत्पादन के लिए प्रयुक्त होता हैं।

Chemotactic
रसो-अनुचलनी
रासायनिक उद्दीपन के प्रभाव से होने वाली चलन गति।

Chemotherapeutant
चिकित्सीय रसायन ।
रोग की चिकित्सा में प्रयुक्त रसायन

Chemotherapy
रसोचिकित्सा
रासायनिक उपचार जिसके द्वारा रोगी पादप के ऊताके से रोगजनक का उन्मूलन किया जाता है।

Chemotrophic
रसायनोपोषी
प्रकाश के उपयोग के बिना निर्जीव पोषकों से वृद्धि आदि के लियेऊर्जा प्राप्ति।


logo