logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biotype
जीवप्ररूप
किसी जाति का उपसमूह जिसमें एक या कुछ सर्वनिष्ट लक्षण होते हैं।

Biovar (biotype)
जीवप्ररूप
किसी जाति का शरीर क्रियात्मक लक्षणों पर आधारित उपविभाजन। इसे समजीनी प्ररूप भी कहते हैं।

Bird's eye disease
पक्षी चक्षुरोग
ग्लिओस्पोरियम ऐम्पोलोफैगस से उत्पन्न अंगूर का श्यामव्रण रोगजिसमें फलों पर पक्षी की आंख के समान चक्राकार भूरे चकत्ते बन जाते हैं।

Bitunicate ascus
द्विकंचुष्ठित ऐस्कस
दो भित्तियों वाला ऐस्कस।

Black scurf
कृष्ण स्कर्फ
आलू का एक रोग जिसमें कंदों पर काले चपटे राइजोक्टोनियाफफूंद के स्कलेरोशिया दिखते हैं।

Black shank
कृष्ण मध्यांग
फाइटोफ्थोरा पैरासिटिका निकोटियाना से उत्पन्न तम्बाकू का वह रोग जिसमें तने पर अनियमित काले धब्बे बने जाते हैं और उसे चारों ओर से घेर लेते हैं, तना सिकुड़ जाता हैं और अंततः पौधा मुरझा जाता हैं।

Blast
प्रध्वंस
बीजों या फलों के उत्पादन में असफलता या अनावृत कलियों के ताना-अलगन द्वारा विशेषीकृत पादप रोग का लक्षण।

Blastospore (blastoconidium)
ब्लास्टोबीजाणु (ब्लस्टोकोनिडियम)
मुकुलन द्वारा उद्भिद् बीजाणु।

Bleaching
विरंजन
कभी-कभी रोगजनक संक्रमण, रासायनिक क्रिया अथवा खनिजीय हीनता के कारण होने वाला वर्णकों का विलोपन।

Bleeding
स्रवण
विक्षतों से गहरे रंगहीन तरल का दीर्घकालिक प्रवाह ।


logo