logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Angiocarpous
आवृतहायमीनियमी, आवृतफलीय
बीजाणुओं के परिपक्व होने तक ढकी रहने वाली कवक फलनकाय।

Angstrom
ऐग्स्ट्रम
दीर्घता एकांक 1/10,000 μm(1010M)।

Anionic surfactant
ऋणायनी पृष्ठसक्रियक
कार्बानिक अम्ल के लवण का विलयन जिसकी संरचना किसी भी सतह पर अपनी क्रिया का निर्धारण करती हैं।

Anisogamous planogametes
असमचलयुग्मक
गतिशील नर और मादा युग्मक जो आकृति में समान परन्तु आकार(साईज़) में भिन्न हों।

Anisogamy
असमयुग्मन
वह युग्मन जिसमें संलयित होने वाले दोनों युग्मक आकार, रूपतथा कार्य में असमान हों।

Antagonism
विरोध
विभिन्न जीवों के मध्य ऐसा संबंध जिसमें एक जीव अंशिक अथवापूर्णतया दूसरे की वृद्धि का संदमन करता हैं।

Antagonist
विरोधक
दूसरे जीव की वृद्धि का संदमक जीव।

Antagonistic
विरोधी
ऐसी अवस्था जिसमें एक जीव दूसरे जीव की वृद्धि को रोकदेता हैं।

Antheridium
पुंधानी
कवक की नर युग्मक धानी।

Antherozoid
पुंमणु
गतिशील नर युग्मक।


logo