logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Atrophy
क्षीणता
रोगजनक-संक्रमण के फलस्वरूप पूरे पौधे अथवा उसके अंगें या ऊतकों के आमाप में हास।

Attenuation
क्षीणता
रोगजनक की उग्रता में कमी।

Autobasidium
स्वबेसिडियम
पटहीन असममित बेसिडियम जिसके पाश्व्र में बीजाणु उत्पन्न होते हैं।

Autoclave
ऑटोक्लेव
ऐसा उपकरण जिसमें भाप के उच्चदाव पर संवर्ध माध्यम, कांच के बर्तन, जल, मृदा आदि को निर्जर्मीकृत किया जाता है। इस दोहरी भित्ति वाले बेलनाकार उपकरण में गॉज, पाइप, वाल्व, घड़ी, पहिये आदि लगे होते हैं।

Autoecious
एकाश्रयी
ऐसा परजीवी कवक जो एक ही परपोषी पर अपना संपूर्ण जीवन-चक्र पूरा करता हैं। उदाहरण -पक्सीनिया बटलराई, मेलैम्पसोरा आदि।

Autolysis
आत्मलयन
वह प्रक्रम जिससे जीव स्वतः लीन हो जाता हैं।

Autonomous dispersal
स्वायत्त प्रकीर्णन
सामान्य कृषि संक्रिया के दौरान जीवाणुओं, विषाणुाओं, कवकों और सूत्रकृमियों के माध्यम द्वारा अपने आप होने वाला प्रकीर्णन।

Autospore
जनकाभ बीजाणु
अलैंगिक रूप से बना अचल बीजाणु जो आकार एवं संरचना में जनक कोशिका के अनुरूप होता हैं।

Autotrophic
स्वपोषक
ऊर्जा या पोषक तत्वों के संश्लेषण के लिए निर्जीव पदार्थे का उपयोग।

Auxin
ऑक्सिन
जडों और तनों की बढ़ती नोकों से पादप वृद्धि को नियमित करने वाला हार्मेनों का समूह।


logo