logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ascomycetes
ऐस्कोमाइसिटीज
सामान्यतः ऐस्कस से पहचाना जाने वाला कवकों का एक वर्ग।यीस्ट कवक में ऐस्कस नही बनता।

Ascospore
ऐस्कोबीजाणु
लैंगिक जनन के फलस्वरूप ऐस्कस में विकासित अगुणित बीजाणु जिनकी संख्या सामान्यतः आठ हाती हैं।

Ascostroma
ऐस्कोपीठिका
आभसी मृदूतकीय संरचना जो नग्न पीठिकीय कवक तंतुओं से निर्मित होती है और जिसमें द्विकंचुकित ऐस्कसंधानियाँ पाई जाती हैं।

Ascus
ऐस्कस
एस्कोमाइसिटीज वर्ग के कवकों में लैंगिक जनन के फलस्वरूप विकसित थैली जिसमें सामान्यतः आठ अगुणित बीजाणु होते हैं।

Aseptic
अपूतित
संदूषणकारी जोवों या संक्रामक कारकों की अनुपस्थिति।

Asexual reproduction
अलैंगिक जनन
लिंग कोशिकाओं या जननांगों के सम्मिलन के बिना ही प्रजनन।

Aspergillin
ऐस्पर्जिलिन
(1) ऐस्पर्जिलस नाइजर के बीजाणुओं में पानी में घुलनशील काला वर्णक।
(2) ऐस्पर्जिलस प्रजातियों द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रतिजैविक।

Aspergillosis
ऐस्पर्जिलसता
ऐस्पर्जिलस कवक की जातियों के संक्रमण से मानव एवं पशुओं मेंउत्पन्न रोगों का समूह।

Assay
आमापन
पदार्थ के विशिष्ट संरचक तत्व की मात्रात्मक अथवा गुणात्मक निर्धारण प्रक्रिया।

Atomize
कणीकरण
दबाव के कारण उचित चंचु के माध्यम से किसी तरल पदार्थ कोनिष्कासित कर सूक्ष्म बिन्दुओं को ह्यसित करना।


logo