logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Auxospore
प्रबल बीजाणु, ऑक्सोस्पोर
प्रतिकूल पर्यावरण में विकसित होने वाला ऐसा बीजाणु जिसके द्वारा जीव अपनी पुनर्युवन अवस्था प्राप्त कंर लेता हैं।

Auxotrophic
संश्लेषी
जंगली प्ररूपों के अतिरिक्त पोषक आवश्यकताओं का समावेशक।

Avirulence gene
अनुग्र जीन
एक रोगजनक से ऐसा जीन जो किसी परपोषी पादप पर अनाक्रमण कों निश्चित करता हैं।

Avirulent strain
अनुग्र विभेद
रोगजनक का ऐसा प्रभेद जो रोग के विशिष्ट लक्षण अभिव्यक्त नही कर पाता या ऐसा विभोजी जो जीवाणु कोशिका का लयन नहीं कर पाता।

Axenic
आक्जैनिक
अन्य सभी जातियों की अनुपस्थिति में एकल जाति की उत्पत्ति।

Axeny
आक्जैनी
रोगजनकों के प्रति पादपों का निष्क्रिय प्रतिरोध।

Axial fibril
अक्षीय तंतुक
स्पइरोकीटों की बाहरी कला के ठीक नीचे स्थित कशाभिका जैसी संरचना।

Azygospore
अयुग्माणु
युग्माणु-सदृश अगुणित सुप्त बीजाणु जो अनिषेचित अंड से बनता हैं।

Bacilliform virus
दंडाकार विषाणु
छड़ के आकार के विषाणु कण।

Bacillus
दंडाणु
(1) दंडाकार कोशिका।
(2) दंडाकार कोशिका वाला जीवाणु वंश।


logo