logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ballistospore
प्रक्षिप्त बीजाणु
बलपूर्वक निकला बीजाणु।

Basidiocarp
बेसिडियोकार्प
बेसिडियमी कवक का फलनकाय जो कवक तंतु-सूत्रों से बना होता हैं तथा जिसके बेसिडियम में बेसिडियम बीजाणु होता हैं।

Basidiomycetes
बेसिडिओमाइसिटीज़
कवकों का वह वर्ग जिसमें बेसिडियम बीजाणु उत्पन्न होता हैं।

Basidiospore
बेसिडियम बीजाणु
ऐसा अगुणित बीजाणु जो बहिर्जात रूप से बेसिडियम पर परिवर्धित होता हैं।

Basidium
बेसिडियम
द्विकेंद्रक कवकजाल से उत्पन्न एककोशिक या बहुकोशिक संरचना जिसमें केंद्रिक संलयन और अर्धसूत्री विभाजन होता हैं और जिसमें अगुणित बहिर्जात बेसिडियम बीजाणुओं की उत्पत्ति होती हैं।

Basipetal succession
तलाभिसारी क्रम
बीजाणुओं की श्रृंखला का उत्पादन जहां सर्वप्रथम उत्पन्न बीजीणु शीर्ष पर और सबसे बाद में उत्पन्न बीजाणु आधार पर रहता हैं।

Bergey's manual
बर्गीज़ मैनुअल
जीवाणुओं को वर्गीकृत करने और वर्णन करने वाला अंतर्रष्ट्रीय संदर्भ ग्रंथ।

Biflagellate zoospore
द्विकशाभिक चलबीजाणु
दो कशाभिका वाले चल बीजाणु।

Binary fission
द्विविभाजन
किसी कोशिका का दो समान संतति कोशिकाओं में सामान्यविभाजन।

Binomial system of nomenclature
द्विपद नामपद्धति
जीव नामकरण की पद्धति जिसमें किसी जीव को वंश और जाति के दो अलग-अलग नाम दिये जाते हैं।


logo