logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Appresorium
आसंगांग
अंकुरण नलिका या कवकांततु का हुआ अग्रभाग जो परपोषी कीसतह पर चिपका रहता है और जिसमें से संक्रमण तंतु विकसित होते हैं।

Arbovirus
संवाबिषाणु, आर्बोवाइरस
रोगवाहक संधिपाद प्रणियों द्वारा फैलाए जाने वाले विषाणु।

Arbuscule (arbuscle)
कूर्चक, अर्बस्कल
पादपों की वल्कूट कोशिका में अंतराकोशिकीय रूप से बना सूक्ष्मशाखित चुषकांग-जैसा कवक संतु जो कवक परपोषी पोषण विनियम का स्थान हैं।

Arthrospore
संधि बीजाणु
सामान्य कायिक तंतुओं के विखंडन द्वारा निर्मित बेलनाकार या गोलाकर बीजाणु।

Artificial culture
कृत्रिम संवर्ध
ज्ञात रासायनिक संघटकों वाले पोषण माध्यम पर उगाया गया कवकीय या जीवाण्विक मंडल।

Artificial medium
कृत्रिम माध्यम
ज्ञान रासायनिक पदार्थों द्वारा निर्मित पोषण माध्यम जिस पर सूक्ष्मजीवों का संवर्धन किया जाता हैं।

Ascigerous stage
एसाइजिरस अवस्था
एक विशिष्ट अवस्था जिसमें ऐस्कस बनते हैं।

Ascocarp
ऐस्कोकार्प
ऐस्कोमाइसिटीज़ कवकों का फलनकाय जिसमें ऐस्कोबीजाणुयुक्तऐस्कस बनते हैं।

Ascogenous hypha
ऐस्कसजन कवकतंतु
निषेचित ऐस्कोगोनियम से निर्मित द्विकेन्द्रकी बहुकोशिक कवकतंतु जिनसे एसाई उत्पन्न होते हैं।

Ascogonium
ऐस्कोधानी
ऐस्कोमाइसिटिज वर्ग के कवकों की कुण्डलित मादा युग्मकधानी।


logo