logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Antimicrobial
प्रतिसूक्ष्मजीवी
वे पदार्थ या कारक जो सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को संदमित करते हैं।

Antiserum
प्रतिसीरम
रक्तसीरम युक्त प्रतिकाय।

Antiserum titre
प्रतिसीरम अनुमापनांक
प्रतिसीरम का वह उच्चतम ह्यस जो प्रतिजन अन्वेषणीय अभिक्रियाप्रदान करता हैं।

Antisporulent
प्रतिबीजाणुजनक
कवक की वानस्पतिक वृद्धि को प्रभावित किए बिना बीजाणु उत्पत्ति का संदमक पदार्थ।

Aplanogamate
अचल युग्मक
अगतिशिल युग्मर जिसमें कशाभ नहीं होता।

Aplanospore
अचल बीजाणु
पतली भित्तियुक्त गतिहीन अंतर्जात बीजाणु।

Apobasidium
ऐपोबेसिडियम
ऐसा बेसिडियम जिस पर सीमांत बीजाणु सममिततया व्यवस्थित होते हैं।

Apophysis
अधःस्फीतिका
कवकतंतु का शीर्षस्थ या अंतर्विष्ट फूला हुआ भाग। उदाहरण- मैगाकाईट्रिएसी में।

Apothecium
एपोथीसियम
तश्तरी के आकार का ऐस्कोकार्प जिसमें ऐस्कसधानियां परिपक्व अवस्था में अनावरित होती हैं।

Apple scald
सेब द्रवादाह (रोग)
ऐसा असंक्रामक कुसंक्रियण जो शीत भंडारण के दौरान श्वसनके फलस्वरूप संचयित गैसीय उत्पादों द्वारा होता हैं।


logo