logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anthesis
परागोद्भव, प्रफुल्लन
पुष्प का खिलन।

Anthocyanescence
ऐन्थोसाएनिसेन्स
किसी संक्रामक रोग कारक द्वारा उत्पन्न आसन्न ऊतकक्षयी लक्षणजिसमें सामान्यतः हरित ऊतक रक्ताभ नील लोहित रंग में परिवर्तित हो जाते हैं।

Anthracnose
श्यामव्रण
कालिटोट्राइकम व ग्लीओस्पोरियम कवकों से उत्पन्न प्रायः जलसिक्त काली विक्षतियुक्त पादप रोगों का सामान्य नाम।

Anthropochory
मानवानुसरण
मानव द्वारा रोगजनकों का परिक्षेपण।

Antibiotic
प्रतिजैविक
सूक्ष्मजीव द्वारा उत्पन्न रासायनिक पदार्थ जो सूक्ष्म जीवों के लिए हनिकारक होता हैं।

Antibody
प्रतिकाय
प्रतिजन प्रोटीन अथवा पॉलीसैकराइड के उष्णरक्तीय जीवकायमें प्रविष्ट होने के फलस्वरूप अभिक्रियीत्मक अतिविशिष्ट सीरम प्रोटीन।

Antifungal substance
प्रतिकवकी पदार्थ
कवकी बीजाणुओं के अंकुरण या कवक तन्तुओं की वृद्धि दर को रोकने वाला पदार्थ।

Antigen
प्रतिजय, एन्टीजन
बाह्य रासायनिक पदार्थ (प्रायः प्रोटीन) जो जीव के शरीर में विशिष्टप्रकार के प्रतिरक्षी रसायन के निर्माण को प्रेरित करते हैं।

Antigen-antibody mechanism
प्रतिजन-प्रतिरक्षी क्रियाविधि
वह क्रियाविधि जिसके द्वारा प्रतिरक्षी प्रतिजन के साथ क्रियाशीलहोकर उसे निष्क्रिय, उदासीन या परिवर्तित कर देता हैं।

Antimetabolite
प्रतिउपापचयज
ऐसा रासायनिक पदार्थ जो परपोषी की उपापचयी क्रियाओं कादमन करता हैं।


logo