logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ambisense
ऐम्बीसेन्स
विषाणु का एकल रज्जुकीय जीनोम जो प्रत्यर्थ रज्जुक और संकेतनदोनों का समावेश करता हैं।

Amoeboid movement
अमीबीय गति
वर्धीकाय से विकसित अस्थायी प्रवर्धे (पादाभों) द्वारा गति।

Amphispore
ऐम्फिबीजाणु
शुष्क अवस्थाओं में उत्पन्न, स्थूलभित्ति वाला यूरीडोबीजाणु।

Amphitrichous flagella
उभकशाभी
किसी कोशिका के दोनों ध्रुवों पर पाए जानें वाले एक-एक कशाभ।

Amylase
एमिलेस
एक प्रकिण्व (एंजाइम) जो स्टार्च का जलापघटन करता हैं।

Anaerobic
अवायवीय
ऐसी अवस्था जिसमें ऑक्सीजन अनुपस्थित हो।

Anastomosis
शाखामिलन
एक या भिन्न कवकतंतुओं की शाखाओं के बीच संलयन।

Androsporangium
पुंबीजाणुधानी
वह बीजाणुधानी जो पुंधानी की तरह होती है और पुंबीजाणु उत्पन्न करती हैं। यह ईडोगोनियम की पुंवामनीय जाति में पायी जाती हैं।

Androspore
पुंबीजाणु
वह अलैंगिक चल बीजाणु जो अंकुरित होकर ईडोगोनियम में पुंवामन तंतु उत्पन्न करता हैं।

Anemochory
वायु प्रकीर्णन
वायु द्वारा रोगजनकों का परिक्षेपण।


logo