logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acquired immunity
उपार्जित प्रतिरक्षा
किसी खास सूक्ष्म जीवाणु के संक्रमण से सक्रिय या निष्क्रिय प्रतिरक्षा का उत्पन्न होना। जीवन काल में ही अर्जित यह प्रतिरक्षा सहज या प्रकृतिक प्रतिरक्षा से भिन्न हैं।

Acquired resistance
उपार्जित प्रतिरोध
पर्यावरणीय कारकों की अनुक्रिया के फलस्वरूप प्रतिरोध। उदाहरण- कवकनाशियों, जीवाणुनाशियों या कीटनाशियों के विरुद्ध रोगजनकों में विकसित प्रतिरोध।

Acquisition
अर्जन
विषाणु का रोगवाहक में प्रवेश।

Acquisition access time
अर्जनावाप्ति समय
किसी स्रोत से विषाणु के प्रवेश में परीक्षणगत रोगवाहक द्वारा लगने वाला समय।

Acrogenous
अग्रवर्धी
अग्र भाग पर विकसित।

Acronematic flagella
अग्रसूत्री कशाभ, एक्रोनिमेटिक कशाभ
चिकनी सतह तथा पतली नोक वाली कशाभिका जो सुकेंद्रकियों (यूकेरियोटों) में पायी जाती हैं।

Acropetal succession
अग्राभिसारी अनुक्रम
कोनिडिया या प्रवर्धो की ऐसी श्रृंखला जिसमें सबसे पुराना कोनिडियम, आधार पर और सबसे नये सिरे पर स्थित हो।

Actinomycetes
एक्टिनोमाइसिटीजं
जीवाणुओं का वह समूह जिसमें क्षीण कवकतंतु-सदृश संरचना होती है और जो सरलता से खंडित हो जाते हैं।

Active immunity
सक्रिय प्रतिरक्षा
किसी रोग के कारक या उसके उत्पादों के संपर्क में आने से संबंधित व्यष्टि में उत्पन्न प्रतिरोध।

Active ingredient
सक्रिय संघटक
संरूपित उत्पाद का सक्रिय घटक।


logo