logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Air content of soil
मृदा का वायु अंग रंध्रो का जलरहित अंश जो मृदा आयतन के प्रतिशत के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है।

Air picnometer
वायु पिक्नोमीटर मृदा के वायु द्वारा आवृत सकल आयतन के अनुपात को मापने की एक युक्ति।

Allitic soil
एलीटिक मृदा मृदा जिसमें सिलिका निकाल दिया गया है और जिसके मृत्तिका वाले भाग में एल्युमिनियम व आयरन यौगिकों के गुण प्रमुख रहते हैं।

Alluvial soil
जलोढ़ मृदा मुख्यतः जल से बहकर अपेक्षाकृत नवीन क्षेत्रीय मृदा, जिसके अभिलक्षण रचना प्रक्रिया के उपरान्त मूल सामग्री के अभिलक्षणों से भिन्न हो भी सकते हैं और नहीं भी।

Ampholytoid
एम्फोलीटायड अम्लीय व क्षारीय दोनों ही गुण प्रदर्शित करने वाले कोलाइड।

Anion
ऋणायन वैद्युत ऋण आवेश वहन करने वाला आयन।

Apparent specific gravity volume weight or bulk specific gravity
आभासी आपेक्षिक घनत्व आयतन भार या आयतन आपेक्षित घनत्व भट्टी में सूखी मृदा की इकाई या ज्ञात आयतन (वायु सहित) के भार और समान आयतन के पानी के भार का अनुपात।

Arris
कोर ईंट का कोई भी किनारा जहाँ दो पृष्ठ आकर मिलते हैं, कोर कहलाता है।

Ashlar fine masonry
बारीक वराश्म चिनाई इस चिनाई में सभी पत्थरों को चारों ओर से गढ़ाई करके उनको उपयुक्त आयताकार या वर्गाकार आकार में काटा जाता है। सभी रद्दों की ऊँचाई बराबर रखी जाती है। रद्दे में ऊँचाई बराबर रखी जाती है। रद्दे में फलैमिश चाल का प्रयोग किया जाता है। मसाला जोड़ों की मोटाई लगभग 3 मि.मी. रखी जाती है। ऐसी चिनाई की सामर्थ्य काफी अधिक होती है।

Ashlar masonry
वराश्म चिनाई इस चिनाई में पत्थरों को हथौड़े, छैनी व अन्य औजारों की सहायता से बिल्कुल समतल बनाया जाता है। इसमें प्रयोग किये पत्थरों की गढ़ाई उत्तम प्रकार की होती है।


logo