logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Facing
मोहरा/अग्रभाग भवन का बाहरी भाग जो वायुमंडल में खुला रहता है। इसके निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री मोहरा सामग्री कहलाती है।

Facing bond
पार्श्व चाल इसमें कई स्टैचर रद्दों के बाद एक हैडर रद्दा आता है। यह चाल तब प्रयोग की जाती है जब पीठ और पार्श्व की ईंटों की मोटाई भिन्न हो। स्टैचर रद्दों की पूरी ऊँचाई पतली ईंटों की मोटाई से पूरी-पूरी कट जानी चाहिये। उदाहरणार्थ, यदि पार्श्व ईंटों की मोटाई 4 सें. मी. है और पीठ ईंटों की 3 सें. मी. है तो पार्श्व ईंटों के तीन रद्दों का और पीठ ईंटों के चार रद्दों का प्रयोग करना चाहिये।

Factor of safety
सुरक्षा गुणांक यह वह गुणांक हे जिसे सुरक्षी धारण क्षमता ज्ञात करने के लिये प्रयोग किया जाता है। इसका मान 2 से 6 के बीच होता है जो स्थल स्थिति और भवन की किस्म पर निर्भर होता है।

Fall
प्रवणता सपाट छत या किसी अन्य पृष्ठा या नाली आदि का ढाल।

Facia
मुख पट्टी विविध अप्रवेश्य सामग्री से निर्मित कॉर्निस अथवा ओलती संरचना का बाह्य उर्ध्वाधर अवयव।

Facia board
मुख पट्टी बोर्ड ओलतियों के ठीक नीचे, बत्ता धारकों के सिरों, भित्ति पट्टिका अथवा भित्ति पृष्ठ से बँधा,सामान्यतः लकड़ी का अवयव।

Fault
भ्रंश भृ-पर्पटी के भंजन के फलस्वरूप शैल स्तरों का प्रभ्रंश।

Field moisture
क्षेत्रीय नमी किसी भी समय मृदा की नमी की दशा जो स्थल प्रतिदर्श में जल की प्रतिशतता द्वारा व्यक्त की जाती है।

Final moisture equivalent
क्षेत्रीय आर्द्रता तुल्यांक न्यूनतम आर्द्रता जिस पर अति संकुचित मृदा प्रतिदर्श की सतह के ऊपर मुक्त जल दिखाई देने लगता है।

Fillet (of mortar)
मसाले की चपती/फिलेट कोण को जलसह बनाने के लिये अत्याधारों, शिखर, किनारों के नीचे और ऐसे अन्य स्थानों पर बनी मसाले की तिकोनी पट्टी।


logo