logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

National harbour council
राष्ट्रीय पोताश्रय परिषद पत्तनों से संबंधित आम समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए सन् 1950 में केन्द्रीय व राज्य सरकारों, मुख्य पत्तन अधिकारियों और व्यापार, उद्योग व श्रमिक वर्ग के गैर-सरकारी प्रतिनिधियों से बना प्रधान मंच जिसको मुख्य कार्य लघु पत्तनों को विशेष रूप से विचार में रखते हुए पत्तनों के संमन्वित विकास पर केन्द्रीय व राज्य सरकारों को परामर्श देना है।

Natural bed
प्राकृतिक तल अवसादी शैल में पाए जाने वाला स्तरण जल।

Natural finish
प्राकृतिक परिष्कृति अपने प्राकृतिक रंग तक दहन किए गए अनास्तरित पृष्ठ वाले एकक जिनका बाह्य पृष्ठ चमकदार नहीं होता।

Natural harbour
प्राकृतिक पोताश्रय ऐसा पोताश्रय जिसमें वांछित संरक्षण पूर्ण रूप से प्राकृतिक हो और केवल भरण घाट व प्रस्तम्भों का निर्माण करके पोताश्रय क्षेत्र व उपागम वाहिका का पंकोत्सरण करके उनको गहरा मात्र करना पड़े।

Natural ventilation
प्राकृतिक संवातन खिड़की या अन्य खुले स्थानों द्वारा, बाहर की उपस्थित और इमारत के अन्दर और बाहर के तापक्रम या/और वाष्प दाब के अन्तर से उत्पन्न संवहन प्रभाव के कारण बाहर से वायु की आपूर्ति।

Naval harbour
जल सेना पोताश्रय ऐसे पोताश्रय जो केवल जलसेना के जहाजों के लिए बनाए गए हों।

Newton
न्यूटन वह बल जिसको एक किलोग्राम द्रव्यमान वाले पिंड पर लगाने से उस पिंड में एक मीटर प्रति सैकिण्ड प्रति सैकिण्ड का त्वरण उत्पन्न हो जाए।

Non uniform flow
असम प्रवाह मुक्त पृष्ठ वाहिका में तरल प्रवाह जब वाहिका के प्रत्येक परिच्छेद पर प्रवाह की गहराई भिन्न हो।


logo