logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Illumination
प्रदीप्ति किसी पृष्ठ के इकाई क्षेत्रफल पर अपातित ज्योति फलक्स जिसकी इकाईयाँ `लक्स` अथवा एक ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर व `फगोट` अथवा एक ल्यूमन प्रति वर्ग सेंटीमीटर है।

Imbibation moisture
अंतःशोषणी आर्द्रता मृदा कोलाइडी सामग्री से संबंधित आर्द्रता।

Immature soil
अपूर्ण परिणत मृदा मृदा जिसमें पूर्ण विकसित परिच्छेदिका की कमी है।

Impounded dock
अवरुद्ध गोदी अवरुद्ध गोदी वह है जिसमें जल स्तर ज्वार के कारण समुद्री उच्च तल की अपेक्षा पम्पों की सहायता से अधिक ऊँचे स्तर पर बनाए रखा जाता है।

Increment of land revenue
भू आय वृद्धि सिंचाई प्रदाय होने के कारण, वर्ष में बढ़े हुए कृषकों के लाभ पर आधारित उनके द्वारा सरकार को देय भू-आय में प्रभार की वृद्धि। यह वृद्धि शुरु में `जल लाभ दर` और `नहर लाभ दर` के रूप में की जाती है और नहर बन जाने के बाद निपटारा करते समय इसको भू-आय में ही मिला देते हैं।

Independent scaffold
स्वतंत्र पाड़ निर्माणाधीन संरचना हेतु स्तम्भों की दो कतारों पर टिका पाड़। एक एकैक घटक अथवा एकल ढाँचे की प्रकार का हो सकता है।

Indurated
कठोरीकृत सीमेंटित, कठोरित या शैल, समाना मृदा जो गोली होने पर मुलायम न हो।

Initial prestress
प्रारम्भिक पूर्व प्रतिबल अन्तरण के समय कंक्रीट में पूर्व प्रतिबल।

Initial tension
प्रारम्भिक तनाव प्रतिबलन प्रक्रिया के समय पूर्व प्रतिबलित कंडरा में उत्पन्न अधिकतम प्रतिबल।

Inland waterway port
अन्तर्देशी जलमार्ग पत्तन यान संचालन योग्य नदियों, नहरों व अन्तर्देशी जल तंत्र पर स्थित पत्तन, उदाहरणार्थ समुद्र तट से लगभग 200 कि. मी. दूर हुगली के किनारे कलकत्ते का बन्दरगाह।


logo