logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Pantry
रसोई भण्डार सर्पी पट्ट वाली अलमारियों से युक्त मक्खी मच्छर प्रतिरोधी दरवाजे वाला 2.5 मी. X 3 मी. आमाप का भोजन कक्ष से संलग्न कमरा जिसमें तैयार भोजन, अचार, जैम, सॉस, मक्खन आदि रखा जाता है।

Parapet
मुंडेेर किसी समतल/ढालू छत, छज्जे अथवा पुल के लिए सामने, पीछे और उपर से वायुमंडल में विवृत ठोस या वेधित रक्षक/उपांत भित्ति।

Parapet wall
मुंडेर दीवार भवन में रहने वालों को छत से गिरने से बचाने के लिए छत के ऊपर लगभग एक मीटर ऊँची दीवार बनाई जाती है जिसे मुंडेर दीवार कहते हैं। मुंडेर भवन की सुन्दरता भी बढ़ाती है।

Parent material
मूल सामग्री सामग्री जिससे मृदा और अवमृदा की विकास की परिकल्पना की जाती है।

Pebble cast plaster
बजरी प्लास्टर सीमेंट प्लास्टर जिसमें ऊपर से बजरी के दाने जड़े गए हों।

Pedalfer
पेडल्फर वे मृदा जिसकी परिच्छेदिका में एल्युमीनियम और आयरन ऑक्साइड संचयन का क्षेत्र विद्यमान है लेकिन जिसमें कार्बोनेट के संचयन का संस्तर नहीं है।

Pedocal
पेडोकल मृदा परिच्छेदिका में संचित कार्बोनेटों का संस्तर।

Pedogenesis
मृदा उत्पत्ति मूल सामग्री से मृदा की रचना।

Pedology
मृदा रचना विज्ञान मृदा विज्ञान की एक शाखा जो मृदा के मूल, रचना और उसके वितरण को नियमित करने वाले प्राकृतिक नियमों के स्पष्टीकरण से संबंधित है। मृदा रचना विज्ञान और मृदा विज्ञान को एक ही नहीं समझना चाहिए, मृदा विज्ञान एक विस्तृत विषय है जिसके अन्तर्गत मृदा ऊर्वरकता, मृदा भौतिकी, रसायन शास्त्र, और मृदा जैविक या विशेष रूप से मृदाओं का भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जैविकि आते हैं।

Pedosphere
मृदा मंडल भूखंड का भाग जिसमें मृदा रचना की प्रक्रिया होती है।


logo