logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Jamb
पाखा किसी खुली जगह (खिड़की या द्वार आदि) के पार्श्व में भित्ति का खण्ड।

Joggle
गुज्झी एक पत्थर में खाँचा व दूसरे पत्थर के किनारे उसके अनुकूल गुप्त वर्हिवेशन बना कर दोनों को फँसा कर एक दूसरे के साथ बाँधने की चाबी।

Joggle pin
संधि पिन दो नलिकाओं के सिरों को लम्बाई में जोड़ने के लिए एक आन्तरिक आसंजन।

Joule
जूल एक न्यूटन के बल के विरुद्ध किया गया कार्य जबकि जिस बिन्दु पर बल लग रहा है उसका बल की दिशा में विस्थापन एक मीटर हो।

Jumper
जम्पर जब किसी पत्थर की ऊँचाई चिनाई में पास वाले पत्थर की ऊँचाई से अधिक होती है तो इस पत्थर को जम्पर अथवा राइजर कहते हैं।


logo