logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Safe bearing capacity
सुरक्षी धारण क्षमता/अनुमेय धारण क्षमता अधिकतम भार जो मृदा प्रति इकाई क्षेत्र पर बिना अपरूपण विफलता के सह सकती है तथा उस पर निषदन अनुमेय सीमा में रहता है। डिजाइन में सदैव सुरक्षी धारण क्षमता ही प्रयोग की जाती है।

Salt glaze
लवण परिष्कृति जिन एकक के बाह्य पृष्ठ मृत्तिका के सिलिकेट की साधारण लवण तथा/अथवा अन्य उपयुक्त रसायन की वाष्प से ऊष्मारासायनिक क्रिया के फलस्वरूप चमकीले हों।

Sample size
प्रतिदर्श आमाप प्रतिदर्श की इकाईयों की संख्या जिनको प्रतिदर्श में शामिल किया जाना है।

Sampling distribution
प्रतिचयन वितरण किसी निर्धारित योजना के अनुसार चुना जा सकने वाला सभी संभव प्रतिदर्शों, किसी प्रतिदर्शज अथवा प्रतिदर्शज समुच्चय का वितरण।

Sampling error
प्रतिचयन त्रुटि किसी समष्टिमान तथा उसके यादृच्छिक प्रतिदर्श से प्राप्त आकलन का अंतरांश जो केवल एक प्रतिचयित प्रेक्षित मान के कारण होता है। यह अंतरांश सदोष चयन, पूर्व ग्रह युक्त अनुक्रिया या आक्कलन से उत्पन्न त्रुटियों, प्रेक्षण तथा अभिलेखन त्रुटियों आदि से भिन्न है। एक ही साइज के सभी संभव प्रतिदर्शों में प्रतिचयन की त्रुटियों की समग्रता से प्रतिदर्शज का प्रतिचयन वितरण उत्पन्न होता है जिसका प्रयोग मूल मानों के आक्कलन के लिये किया जाता है।

Sand
बालू भिदुर शैल के दहन से या चट्टान के प्राकृतिक विघटन के परिणामस्वरूप बनी महीन दानेदार सामग्री जो केवल आँखों की सहायता से ही स्पष्टतः पहचानी जाती है, इनका वर्गीकरण मृदा गठन और मृदा कणवर्ग के अनुसार किया गया है।

Sand finish
बलुई परिष्कृति एकक जिनके बाह्य पृष्ठ बालू से ढके हों।

Sand hand moulding
रेत हस्त पथाई हस्त पथाई का वह प्रक्रम जिसमें चकत्ता अन्दर फेंकने से पूर्व साँचे को बारीक रेत से धूसित किया जाए।

Sanding
बालू घर्षण सुखाने से पूर्व मृत्तिका उत्पाद के ऊपरी पृष्ठ पर बालू फूक कर उसको रुखा बनाने की प्रक्रिया।

Saturated soil
संतृप्त मृदा मृदा जिसमें सारी रिक्ति जल से भरी है।


logo