logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Eave
ओलती ढालू छत का निचला किनारा।

Eaves gutter
ओलती नाली ओलती पर लगी वाहिका।

Economic feasibility
आर्थिक संभाव्यता या आर्थिक औचित्य समर्थन प्रस्तावित परियोजना को कार्यान्वित करने से पूर्व इस बात की जाँच कि आशातीत लाभ अनुमानित लागत से अधिक होंगे या नहीं।

Ectodynamorphic soil
एक्टोडाइनेमोर्फिक मृदा मूल सामग्री के अलावा अन्य के प्रभाव से रूपित मृदा।

Eddy
भँवर जहाँ प्रमुख प्रवाह अपनी संसीमक परिसीमाओं से पृथक होता है वहाँ बहते हुए तरल में वर्तुल संचलन।

Effective size
कण का प्रभावी आमाप कणीय पदार्थ के कणों का प्रभावी अमाप किसी कल्पित पदार्थ के कणों का व्यास है जिसका पारगम्यता गुणांक विचाराधीन पदार्थ के बराबर है और जो समान आमाप के गोल कणों से बना है और ये कण विशिष्ट रीति से विन्यस्त हैं।

Efflorescence
उत्फुल्लन वाष्पीकरण के फलस्वरूप बनी लवण की चूर्णिल पपड़ी जो पृष्ठ के ऊपर या पृष्ठ के नीचे दीख सकती है।

Effluent
सहायक सरित 1. किसी सरिता अथवा सरोवर से निकली धारा,, 2. किसी सीमित स्थान में से बहने वाला द्रव, 3. भौम जल से निकली धारा।

Elevation
उद्विक्षेप 1. जिस पैमाने पर अनुविक्षेप बनाया गया हो, उसी पैमाने पर किसी संरचना का, सामने, पीछे या बाजू के उर्ध्वाधर अनुविक्षेप का ज्यामितिय प्रक्षेप जिसमें दरवाजे, खिड़की व अन्य बहिर्वेशनों को यथा स्थान दिखाया गया हो और जिससे उस संरचना के रूप का आभास हो। 2. किसी वस्तु का उर्ध्वाधर दृश्य (उर्ध्वाधर पर प्रक्षेप)।

Eluviation
अवक्षालन ऐसे स्थान पर जहाँ वर्षा की दर वाष्पन से अधिक हो वहाँ घोल या निलंबन में मृदा सामग्री का एक संस्तर से दूसरे में संचलन। ऐसे संस्तर जहाँ से सामग्री का हृास अवक्षालन द्वारा होता है उनको अवक्षालन संस्तर कहते हैं और जिस संस्तर पर इनका अमाव होता उसको समपोढ़ संस्तर कहते हैं।


logo