logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Hammer dressing
हथौड़ा गढ़ाई कत्तल खण्डक से पत्थर की रुक्ष घुटाई।

Harbour
पोताश्रय समुद्रतट का ऐसा संरक्षित क्षेत्र जिसमें से पानी के जहाज समुद्र से जमीन तक पहुँच सकें जहाँ उन्हें आश्रय दिया जा सके, सामान लादा व उतारा जा सके व यात्री जहाजों पर चढ़ उतर सकें और जहाँ जहाजों का निर्माण करके उन्हें पानी में उतारा जा सके।

Harbour of refuge
आश्रय देने वाले पोताश्रय ऐसे पोताश्रय जिनका मुख्य कार्य तूफान आदि में फँसे या निरपयोग्य जहाजों को आश्रय देना हो। अब संसार में ऐसे पोताश्रय बहुत ही कम संख्या में शेष हैं।

Hard pan
कठोर तल एक ऐसा शैल समूह जो कैल्सियम कार्बोनेट या सिलिका जैसे घुले हुए पदार्थों के, किन्हीं गहराइयों विशेष कर वर्षों अवक्षेपण के फलस्वरूप बना हो।

Header
तोड़ा/हैडर चिनाई में प्रयोग की गई ईंट या पत्थर जिसकी लम्बाई कार्य-फलक के लम्बवत हो।

Header bond
तोड़ा/हैडर चाल इस चाल में केवल हैडर ईंटों का ही प्रयोग किया जाता है। अतः हर रद्दे की ईंटों की लम्बी सतह दीवार की लम्बाई के लम्बवत रखी जाती है। यह चाल का प्रायः वक्र सतह, जैसे कूप, में प्रयोग किया जाता है। नींव में भी इसका प्रयोग किया जाता है।

Header course
तोड़ा रद्दा चिनाई के जिस रद्दे में ईंट या पत्थर तोड़ा रूप में प्रयोग किया जाए उस रद्दे को तोड़ा रद्दा कहते हैं।

Head gate structure
मुख फाटक संरचना 1. मुख नियंत्रक का वह भाग जिसमें नियंत्रक फाटक लगे होते हैं। 2. कभी-कभी मुख नियंत्रक को मुख फाटक संरचना भी कह देते हैं।

Head of canal
नहर का शीर्ष जिस स्थान पर किसी जलाशय, नदी अथवा मूल नहर से जल किसी नहर में प्रवेश करता है उसको नहर का शीर्ष कहते हैं।

Head regulator
मुख नियंत्रक जल प्रदाय के नियंत्रण और कचरा व मलबा आदि को रोकने के लिए मुक्त पृष्ठ वाहिका के अन्तर्ग्राही सिरे पर बनी एक संरचना।


logo