logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

C-horizon
c-संस्तर/c-होराइजन जैविक मृदा रचना प्रक्रियाओं में बहुत कम प्रभावित अपक्षयित शैल सामग्री की परत। इसको आमतौर पर मूल सामग्री कहा जाता है।

Cable
तार/केबल विद्युत प्रकाश और तापन दूरभाष और दूरलेख तन्त्र में प्रयुक्त रक्षित तार अथवा किसी संरचनात्मक कार्य के स्थिरण के लिए प्रयुक्त एक मजबूत तार या श्रृंखला।

Cable moulding
तारगढ़ाई एक बेलनाकार संचकन जिस पर रस्सी की आकृति गोद कर बनाई गई हो।

Cabling
केबिल तंत्र लगभग एक तिहाई ऊँचाई तक स्तम्भों की खड़ी गोल झिरियों में तनु बेलनाकार संचकन।

Cabin
केबिन 1. एक झोपड़ी अथवा अस्थाई लकड़ी की संरचना जिसको भवन निर्माण के समय कार्मिकों की सुविधा के लिए बनाया जाता है। 2. किसी केन में चालक के बैठने का स्थान। 3. किसी रेलवे लाइन के लिए सिंगल व पाइंट नियंत्रक कक्ष। 4. किसी पोत में कैप्टेन का कक्ष।

Cabin hook
केबिन अंकुश खुली खिड़कियों व दरवाजों को यथास्थान रखने के लिए छिद्र में फँसाए जाने वाला एक लम्बा हुक।

Cabinet
मंजूषा 1. एक छोटा कमरा या निज कक्ष। 2. दराजों का विलय अथवा एक छोटा-सा सुन्दर ढक्कन या फ्रेम।

Cabolt's quit
ध्वनि शोषण चादर भित्तियों और फर्शों में प्रयुक्त ध्वनि शोषक। इसमें शिल्प कागज की परतें होती हैं जिनके बीच-बीच में चिकनी पत्तियाँ होती हैं। यह 3 फुट चौड़े और 80 फुट लम्बे रोल में उपलब्ध हैं।

Cafeteria
कैफेटेरिया एक रेस्टोरेंट जिसमें ग्राहक पटल पर से ही खाने की वस्तुएँ उठाते हैं।

Cage
पिंजरा यथास्थान रखने के लिए तैयार दृढ़ प्रबलन जाल।


logo