logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Quantity surveyor
मात्रा सर्वेक्षक इमारत के वित्तीय पक्ष का परामर्शदाता जो यथार्थ रूप से आवश्यक मात्राओं सहित वांछित सामग्री व अवयवों का वितरण देता है, इमारती ठेका तैयार करता है, उसका संचालन करता है और अन्त में ठेके का समापक लेखा तैयार करता है।

Quarry sap
खदान रस हाल ही में खदान से निकाले गए पत्थर में जल की मात्रा।

Quay
भित्ति घाट बंदरगाह का वह भाग जिसके किनारे जहाज लगाए जाते हैं और जिस पर रेल पथ और क्रेन पथ बनाए जाते हैं और जिस पर विभिन्न प्रकार के यांत्रिक उपकरणों का प्रचालन किया जाता है।

Queen closure
मादा डेली/क्वीन क्लोजर जब ईंट को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि इसकी लम्बाई तो पूरी ईंट के बराबर ही रहे परन्तु चौड़ाई आधी हो जाये तब इन दोनों विभाजित भागों को मादा डेली कहते हैं।

Quoin
कोनिया वह पत्थर या ईंट जो दीवार के कोने में प्रयोग किए जाते हैं, उन्ह कोनिया कहते हैं।


logo