logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Machine moulding
यांत्रिक पथाई ऐसा प्रक्रम जिससें मृत्तिका उत्पादों की आकृति हस्त पेंच निपीडक, नर्म मिट्टी पथाई मशीन, बर्हिवेधक या अर्द्ध शुष्क निपीडक, शुष्क निपीडक जैसे हस्त प्रचालित या विद्युत प्रचालित मशीनों द्वारा बनाई जाए।

Macrostructure
स्थूल संरचना मृदा संरचना जो संयोजन के परिणामस्वरूप खनिजीय सम्मिश्रों के समुच्चय को बड़े एककों में प्रदर्शित करता है।

Main head regulator
प्रमुख शीर्ष नियंत्रक एक पथांतर नहर के शीर्ष पर निर्मित एक शीर्ष नियंत्रक जिसको प्रायः प्रमुख शीर्ष नियंत्रक की बजाय शीर्ष नियंत्रक ही कह देते हैं।

Main port
मुख्य पत्तन ऐसा पत्तन जहाँ समुद्र में चलने वाले 4,000 मीटरी टन या अधिक के लिए पंजीकृत स्टीमर ठहर सकें और जिस पर कम से कम 5,000,000 टन माल का प्रति वर्ष व्यापार होता हो। भारत के मुख्य पत्तन कांडला, बम्बई, कोचीन, मद्रास, विशाखापट्टनम और कलकत्ता हैं।

Makeup air
पुनःपूर्तिवायु किसी इमारत से निष्कासित वायु की पुनः पूर्ति करने के लिए बाहर से ली गई वायु।

Mansard
मैनसई कूट के दोनों ओर ढाल वाली ऐसी छत जिसका अधिक ढलवाँ भाग ओलती से प्रारम्भ होकर कूट तक कम ढाल वाली छत के भाग को प्रतिच्छेदित करता है। दोनों ओर प्रवण छत के दोनों ढालों के बीच की संधि रेखा।

Marshalling yard
मार्शलिंग यार्ड जंक्शन पर आदान-छँटाई तथा प्रस्थान हेतु व्यवस्थित लगभग 160 से 240 किलोमीटर तक की दूरी पर अवस्थित यार्ड जिसमें विभिन्न दिशाओं में बुक किए जाने के लिए भिन्न-भिन्न लाइनों से आई, भरी तथा खाली माल वैगनों को अलग-अलग करके, उनकी छँटाई करके व उनको स्टेशन क्रमानुसार क्रमबद्ध करके अलग-अलग ट्रेनें बनाई जाती है।

Masonry
चिनाई ईंटों, पत्थरों इत्यादि का सुव्यवस्थित ढंग से स्थापन और मसाले से बंधन ताकि समस्त रचना एकीकृत इकाई का रूप ले ले और भार को स्थानान्तरित कर सके।

Maturing temperature
परिपाक तापक्रम वह तापक्रम जिस पर भट्टी में मृत्तिका उत्पाद को पकाते समय उसकी यांत्रिक शक्ति और वांछित भौतिक गुण मानक विनिर्दिशों के अनुसार हो जाएँ।

Mezzanine floor
मध्य तल किसी मंजिल की छत व फर्श के बीच बनी, नीचे पटाव वाली एक अतिरक्त मंजिल, दीर्घा अथवा चज्जा।


logo