logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Gable
त्रयंकी कूट के सिरे के नीचे भित्ति का तिकोना ऊपरी भाग।

Gablet
लघु त्रयंकी कूट के सिरे के नीते भित्ति का छोटा तिकोना उपरी भाग छोटा त्रयंकी कहलाता है।

Gambrel roof
गैमबरेल छत कुछ ऊँचाई तक पुटठेदार छत जिसका सिरा लघु त्रयंकी हो। इसको अर्द्ध पुट्ठेदार छत भी कहते हैं।

Gauge
गेज (रेल पथ) रेल पथ की दोनों रेलों के आन्तरिक अथवा चालू फलकों के बीच की अबाध दूरी।

Gauging section
प्रमापन परिच्छेद 1. सरिता का स्थल जहाँ सुव्यवस्थित निस्सरण प्रेक्षण, द्रव की सतह का लेबल व अन्य घटकों का मापन किया जाता है। इस स्थल को प्रमापन स्थल भी कहते हैं। 2. सरिता के प्रवाह के समकोणित रेखा जिस पर वेग, गहराई व अन्य घटकों का मापन किया जाता है। इस रेखा को प्रमापन परिच्छेद कहते हैं।

Gauging station
प्रमापन स्थल सरिता पर वह स्थल जहाँ निस्सरण, द्रव की सतह का लेवल व अन्य घटकों का मापन किया जाता है।

General location plan
सामान्य अवस्थापन अनुविक्षेप इमारत में विभिन्न स्थानों की स्थिति, उसका सामान्य निर्माण और उसके विशेष भागों और अवयवों की अवस्थित और समन्वायोजन का विस्तार से विवरण।

General ventilation
सामान्य संवातन औपचारिक संवातन अथवा अन्तः स्पंदन द्वारा बाहर से वायु की आपूर्ति।

G horizon or gley horizon
संस्तर या ग्ले संस्तर मृदा का वह संस्तर जिसमें पीला व भूरा कर्बुरण होता है। यह कर्बुरण आंतरायिक जलग्रस्त होने के कारण लोहे के आंशिक ऑक्सीकरण व अपचयन द्वारा उत्पन्न होता है। यह स्थिति अल्प अपवाहित मृदा के अंतर्गत होती है।

Glacial till
हिमगोलाश्म मृत्तिका हिम चादर के पिघलने की अवधि में निक्षिप्त सामग्री द्वारा बनी मृदा।


logo