logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Kilogram
किलोग्राम मीटरी-पद्धति में मात्रा का मूल मात्रक जिसकी मात्रा अपने अधिकतम घनत्व वाले तापमान पर एक घन डैसीमीटर पानी की मात्रा के बराबर होती है।

Kilogram force
किलोग्राम बल किलोग्राम बल, बल की वह इकाई है जो एक किलोग्राम के पिंड में 9.80665 मीटर प्रति सैकिण्ड का त्वरण उत्पन्न कर देता है।

Kilogram force meter
किलोग्राम बल मीटर एक किलोग्राम बल के विरुद्ध किया गया कार्य जबकि जिस बिन्दु पर बल लग रहा है उसका बल की दिशा में विस्थापन एक मीटर हो।

Kilowatt hour
किलोवाट घण्टा 1000 जूल प्रति सैकिण्ड की दर से ऊर्जा की एक घण्टे में खपत जो किसी 1000 वाट के बल्क को लगातार एक घण्टे तक जलाने से होती है। घरेलू बिजली की खपत की यह एकमात्र इकाई है और इसको बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट या केवल यूनिट के नाम से जाना जाता है।

King closure
नर डेली/किंग क्लोजर ऐसी ईंट जिससे त्रिभुजाकार टुकड़ा इस प्रकार काट कर निकाल दिया गया हो जिसकी लम्बवत भुजा की लम्बाई और चौड़ाई ईंट की आधी हो और ऊँचाई ईंट के ही बराबर हो।

Kitchen
रसोई भवन के किसी पृथक कक्ष, उसके पृष्ठ ब्लाक के एक कोने में अथवा किसी बरामदे या लाबी द्वारा पृथक, अन्य कमरों को घरों आदि से बचाने के लिए सर्वाधिक प्रबल पवन की विरुद्ध दिशा में स्थित, 3 मी. X 3 मी. अथवा 2.5 मी. X 3 मी. आमाप का एक चिमनी युक्त सुसंवातित कमरा जिसमें भोजन आदि बनाने की व्यवस्था हो। इसमे शैल्फ, अलमारियाँ, व एक 75 सें मी. ऊँचा पाक मंच होता है।


logo