logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Back acter
कर्ष खनित्र कर्ष खनित्र किसी मशीन पर आरोपित बाल्टी की आकृति का पश्चगामी बेलचा होता है जो त्रिज्यात्मक रूप से निःखनन करता है।

Back arch
पश्च डाट एक ऐसी गुप्त डाट जो किसी भित्ति के पिछले हिस्से को संभालती हो और भत्ति के बाह्य पृष्ठ को लिंटल संभालता हो।

Back band
पश्च पट्ट किसी आयतकार खिड़की अथवा दरवाजे की चौखट और भित्ति के बीच अंतराल को भरने के लिये अथवा केवल सजावटी भ्रमिकर्तित पट्ट।

Back brush
उपटा प्रलेप हाल ही में प्रलेपित सतह पर उलटा ब्रुश मारना।

Back check
पश्च रोधक किसी द्रवचालित डोर क्लोजर में वह कियाविधि जिससे दरवाजे के खुलने की गति कम हो जाती है।

Back counter
पश्च पटल किसी रेस्टोरेन्ट में अग्र सेवा पटल के पीछे बना एक पटल जिस पर तुरन्त आदेश पर बना कर देने वाली चीजों के लिये उपस्कर, संग्रह मंजूषा या शैल्फ आदि होते है।

Back cutting
पश्च कर्तन किसी रेलवे, सड़क अथवा नहर के तटबंध के लिये कटाई की अपर्याप्त मूल मात्रा की पूर्ति के लिये अतिरिक्त खुदाई।

Back draft damper
उपटा झोंका अवमंदक गुरुत्व सांचालित फलकों वाला अवमंदक जो अपने में से वायु केवल एक ही दिशा में निकलने देता है।

Back drain
पश्च नली पृष्ठ भरण अपवाहन हेतु पत्थर छन्नक से घिरी, किसी प्रतिधारक भित्ति के तल के पीछे अनदैर्ध्य रूप से स्थित कम से कम 100 मि.मी. व्यास का एक छिद्रित नल व अपवाहिका।

Back drop
पश्च पट किसी थियेटर के मंच पर मंच पर मंच के पीछे के हिस्से को आच्छादित करने के लिये मंच के पीछे टट्टर से लटकी हुई एक लम्बी-चौड़ी तनी हुई केनवस।


logo