logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Tabernacle
मंडप 1. तम्बू इत्यादि का बना अस्थाई अथवा चल मंडप जिसमें पूजा, पाठ किसी पर्व अथवा त्यौहार इत्यादि का आयोजन हो। 2. परम प्रसाद तत्वों के लिये वेदी के ऊपर बनी एक छोटी सी आलमारी अथवा ताक।

Table hand moulding
मेज हस्त पथाई जहाँ ईंटों की हस्त पथाई मेज पर की जाए और फिर उनको प्रपट्टटिका पटलों की सहायता से उठा-उठा कर सुखाने के लिए धरातल पर लाया जाए।

Tanking
टैंकन सामान्यतः एस्फॉल्ट से अधोगृह को जलसह बनाना।

Tempietto
टैम्पीटो सामान्यतः एक छोटा सा गोलाकार मन्दिर।

Tempering
मृदुकरण एक संभाग पिट्ठी बनाने के लिए मृत्तिका, जल और अन्य किसी संघटक के मिलाने की प्रक्रिया।

Template
टैमप्लेट धरन अथवा कैंची के सिरे जैसे स्थानों पर आने वाले संकेन्द्रित भार के कारण पड़ने वाले दाब को वितरित करने के लिये दीवार में चिनी गई पत्थर की पटिया।

Template
आकार पट्ट जस्ता या किसी अन्य पदार्थ को काट कर बनाया गया साँचा जिसकी सहायता से पत्थर या लकड़ी आदि को उसी आकार में काटा जा सके।

Tepidarium
टेपीडेरियम साम्राज्यिक रोम के विशाल सार्वजनिक स्नान गृहों में तापने के लिये बने विश्राम कक्ष।

Terracotta
टैराकोटा सजावटी संरचना में प्रयुक्त ईंट से अधिक कठोर साँचों में पकाई गई मिट्टी।

Terra rosa
टैरारोसा भू-मध्यासागरीय जलवायु में चूने के पत्थर से बनी क्षारीय संतृप्त लाल मृत्तिका।


logo