logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Occupies water rate
उपभोक्ता जल दर वास्तव में सिंचित क्षेत्रफल पर वसूल की गई जल दर जो फसल या फसलों की प्रकृति, फसल द्वारा सामान्यतः आवश्यक जल की राशि, प्रदाय के समय जल की कमी या प्रचुरता और फसल के मूल्य पर निर्भर करती है।

Oil paint
तेल रंगलेप घात्वीय मूलांश, शोषक रंग, द्रव्य, अलसी का तेल तथा तारपीन को मिलाकर बने रंगलेप को तेल रंगलेप कहते हैं। इनमें माध्यम के रूप में तेल का उपयोग होता है। यह अधिक टिकाऊ तथा अच्छे परिरक्षी होते हैं तथा सतहों पर अपारदर्शक परत बनाते हैं। जिसमें सतह के समस्त दोष छिप जाते हैं।

Oil well cement
तेल कूप सीमेंट तल कूप बनने में इस्पात की अस्तर नली और कूप की दीवार के बीच के रिक्त स्थान को भरने के लिये इस सीमेंट को विशेष रूप से बनाया गया है। इसका कठोरीकरण धीरे-धीरे होता है जिससे रिक्त स्थान में भरा गया गारा नीचे तक पहुँच जाये हालाँकि एक बार कठोरीकरण होने पर इसकी सामर्थ्य जल्दी जल्दी बढ़ती है और काफी ऊँचे तापमान पर भी यह स्थिर रहता है।

Open channel flow
मुक्त पृष्ठ वाहिका प्रवाह ऐसा प्रवाह जिसमें किसी वाहिका में बहते हुए तरल की सतह पर केवल वायुमंडलीय दाब ही हो।

Optimum moisture
अनुकूलतम आर्द्रता मृदा नमी की मात्रा जिस पर पौधे सामान्यतः सुविकसित होते हैं।

Organic soil
जैव मृदा मृदा जिसमें कार्बनिक पदार्थ इतनी मात्रा में है जिससे मृदा के अभिलक्षण प्रभावित होते हैं।

Orientation
अभिविन्यास प्रकृति के सभी साधनों जैसे, प्रकाश, वायु, प्रयोजन इत्यादि को ध्यान में रखते हुए भवन के अग्र भाग की दिशा का चुनाव करने की कला को अभिविन्यास कहते हैं।

Orthogonal
लाम्बिक वह दो विचर अथवा रैखिक फलन जो सांख्यिकीयतः स्वतंत्र हैं।

Ortstein
ओर्टस्टीन सोलम के निचले भाग में बना कठोर, असमान दृढ़िकृत बलुई पदार्थ जिसका रंग गहरे पीले से लगभग काले रंग तक होता है। यह पदार्थ प्रायः भौमजल पोडजोल की B2 संस्तर और बलुई पोडजोल बनाता है।

Outer signal
बाह्य सिगनल बाहरी सिगनल ब्लाक सेक्शन से स्टेशन यार्ड में ट्रेन प्रवेश के लिए संकेत होता है। यदि चेतावनी सिगनल उठा हुआ हो, तब ट्रेन को बाह्य सिगनल पार नहीं करना चाहिए चाहे वह उसी स्तंभ पर लगाया गया हो और चाहे वह चेतावनी सिगनल से पृथक स्टेशन की ओर लगाया गया हो।


logo