logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Raft foundation
रैफ्ट बेड़ा नींव एक प्रकार की नींव जिसमें संरचना का समस्त भार संरचना के नीचे आपस में जुड़े स्लैब एवं धरन द्वारा मृदा पर वितरित किया जाता है। ऐसी नीव मृदा की भार धारण क्षमता के अधिरचना के भार की तुलना की स्थिति में बनाई जाती है।

Raker
तिरछी टेक धरातल अथवा पास की संरचना पर टिकी एक तिरछी ट्यूब।

Raking
रेकिंग दीवार जब एक ही दिन में पूरी लम्बाई में बनाना संभव न हो तो उसको इस प्रकार छोड़ दिया जाता है कि नीचे की ओर प्रत्येक रद्दा अपने ऊपर वाले रद्दे से कुछ बाहर की ओर निकला रहता है। इस प्रकार की चिनाई को रेकिंग कहते हैं।

Raking bond
तिरछी चाल दीवारें जिनकी चौड़ाई दो ईंट या इससे कम होती हैं वह अनुदैर्ध्य सामर्थ्य में क्षीण होती है क्योंकि इनमें अनुप्रस्थ सामर्थ्य बढ़ाने के लिए मध्य में हैडर ईंटों का प्रयोग किया जाता है, अतः सामर्थ्य बढ़ाने के लिए दीवार में सामने और पिछली ईंटों के बीच की ईंट कुछ कोण पर लगाई जाती हैं।

Raking flashing
नति जलरोधी झिल्ली सबसे ऊपर के किनारे की छत, आच्छादन के ऊपरी पृष्ठ के समानान्तर चूड़ीदार काट में फँसे होने की स्थिति में आनत प्रतिच्छेद को ढकने के लिये प्रयुक्त जलरोधी झिल्ली।

Rapidly varying flow
द्रुत परिवर्ती प्रवाह ऐसा प्रवाह जिसमें अपेक्षाकृत अल्प दूरी में ही गहराई या वेग में काफी परिवर्तन हो जाए।

Recoverable payment
वसूलीयोग्य भुगतान किसी ठेकेदार को दी गई ऐसी धनराशि जो उसके द्वारा किये गए कार्य पर भुगतान न माना जाकर बाद में या तो नकद वापस ले ली जाये अथवा देय राशि में से काट ली जाये।

Red earth
लाल मिट्टी ऊष्ण प्रदेशीय प्रायः निक्षालित वह मृदा जो गहरी लाल, मृत्तिकामय होती है और जिसमें संयुक्त सिलिका की मात्रा कम रहती है।

Red loam
लाल दुमट ऊष्ण प्रदेशीय मृदा जो सामान्यतः निक्षालित, गहरी लाल और भिदुर होती है और इसमें सिलिका की मात्रा कम होती है।

Regulator
नियंत्रक/रेगुलेटर जल प्रदाय के नियंत्रण व नियमन और मूल नदी या मूल नहर से अन्य नहरों में आने वाले जल के नियंत्रण, नियमन और प्रवेश की व्यवस्था के लिए एक ऐसी संरचना जिसका निर्माण नहरों के उचित स्थलों अथवा नहरों के शीर्ष पर किया जाता है।


logo