logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Bevelled closure
ढालू डेली यदि ईंट को इस तरह काटा जाए कि इसकी एक सिरे पर पूरी चौड़ाई बनी रहे और दूसरे सिरे पर केवल आधी चौड़ाई रह जाए तब इस ईंट को ढालू डेली कहा जाता है। ईंट को काटते समय ढाल एक सिरे से दूसरे सिरे तक एक सा रखा जाता है।

B-horizon
B-संस्तर/B-होराइजन मृदा परिच्छेदिका की समपोढ़ परते।

Biat
बीएट रक्षक पटरी, पाटन अथवा किसी मार्ग को टेकने वाला प्राकष्ठ धारक।

Binder
बंधक उत्तलन में मृत्तिका या साद।

Binding material
बंधक पदार्थ बंधक अथवा जल के साथ मिल कर एक लुगदी सी बना देता है। यह लुगदी कंक्रीट अथवा चिनाई के विभिन्न अवयवों को अपस में बाँध देती है। बंधक पदार्थ के रूप में अधिकतर सीमेंट, चूना, सुर्खी इत्यादि का प्रयोग किया जाता है।

Biot's theory
बायोट का सिद्धांत किसी समांग समदैशिक व पूर्णतया संतृप्त मृदा के त्रिविम संघनन के लिए प्रत्यास्थता सिद्धांत से विकसित एक सिद्धांत जिसको सर्वप्रथम 1941 में बायोट ने प्रकाशित किया।

Bitumen
बीटूमन गर्म करने पर मुलायम पड़ जाने वाला कंक्रीट अथवा चिनाई आदि को जलसह बनाने के लिए प्रयुक्त काले या भूरे रंग का एक श्यान द्रव अथवा ठोस जिसमें हाईड्रोकार्बन और उसके व्युत्पन्न आवश्यक रूप से होते हैं।

Black cotton soil
काली मृदा काले रंग की ऐसी मिट्टी जिसका आयतन जलांश में परिवर्तन होने पर बहुत शीघ्र बदलता है।

Black earth
काली मिट्टी सामान्य शब्द जिसके अन्तर्गत बेनोर्जम और उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की काली मृत्तिकाएँ आती हैं।

Black turf soil
काली शाब्दल मृदा सामान्यतः केलकेरियस अवमृदा वाली काली मृत्तिका मृदा।


logo