logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Blade
फलक 1. करनी का सपाट धात्विक पृष्ठ जिससे प्लास्टर किया जाता है। 2. किसी चाकू या पट्टी इत्यादि का कर्तक भाग। 3. किसी बुलडोजर या इस प्रकार के अन्य उपकरण का कुछ अवतल चौड़ा पृष्ठ जिससे वह मिट्टी या अन्य सामग्री को आगे धकेलता है। 4. छत के मुख्य बत्ता धारकों में से एक।

Blast furnace slag cement
वात्या भट्टी धातुमल सीमेंट बारीक पिसे हुए पोर्टलैंड सीमेंट क्लिंकर व कणीभूत वात्या भट्टी धातुमल का मिश्रण, जिसके लिए क्लिंकर उसी विधि से तैयार किया गया हो जिस विधि से पोर्टलैंड सीमेंट के लिए क्लिंकर तैयार किया जाता है। यह पोत संबंधी समुद्री संरचनाओं, सीवर, बाँध व अन्य ऐसी बड़ी संरचनाओं के लिए जिनमें अत्यधिक सीमेंट की खपत होती है और सल्फेट युक्त भूमि में निर्मित संरचनाओं की सड़कों और नींव आदि के लिए उपयोगी है।

Blocky structure
खंडीय संरचना वह संरचना जिसमें समुच्चय काफी बड़े आमाप के हैं। जब समुच्चय का आमाप कम हो, गुठली संरचना कहते हैं।

Bogie resistance
बोगी संचलन प्रतिरोध घर्षण प्रतिरोध, फ्लैंज दोलत, डोलन तथा समाघट्टन-जनित प्रतिरोध को बोगी संचलन प्रतिरोध कहते हैं।

Bog-iron ore
दलदल लोह खनित्र अनूपों और पीट काई में पाया जाने वाला जलयोजित लोह ऑक्साइड का निक्षेप।

Bond
चाल (चिनाई की) स्थायित्व हेतु भित्ति में संरचना एककों का अन्तर्ग्रंथन विन्यास।

Bonded member
बद्ध अवयव पूर्व प्रबलित कंक्रीट जिस में कंडरे कंक्रीट से सीधे ही या ग्राउटिंग द्वारा बँधे हों।

Bonded post tensioning
बद्ध प्रत्ययित तनन प्रत्ययित तनित निर्माण जिसमें कंडरों को कंक्रीट परिच्छेद से बाँधने के लिए उनके चारों ओर के वलयाकार अवकाश का ग्राउटन प्रतिबलन के बाद किया जाता है।

Bond stone
बंधक पत्थर किसी भित्ति को अनुप्रस्थ दिशा में जकड़े रखने के लिए लगाए गए चुने हुए लम्बे पत्थर।

Bound water
बद्ध जल विशेषतौर पर कोलाइडी सामग्री और मृत्तिका कणों बाली मृदाओं में भौतिक और रासायनिक बलों द्वारा रुद्ध जल को जो कि न तो प्रवाहित हो सकता है और न पौधों की जड़ों द्वारा ही अवशोषित हो सकता है।


logo