logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Box gutter
पेटिकाकार नाली ऊर्ध्वाधर पार्श्व नाली।

Brace
बंधनी 1. स्थायित्व के लिए पाड़ में लगी विकर्णी ट्यूब या एंगिल अयरन। 2. साधारणतया स्थायित्व के लिए उपयोग में आने वाले संरचना के अवयव।

Brick-on-edge
खड़ी ईंट जब ईंट को 200 मि. मी. X 100 मि. मी. वाली भुजा पर रखते हैं तब वह खड़ी ईंट कहलाती है।

Bridle
ब्राइडल जहाँ खिड़कियों आदि के कारण कड़ी को दीवार में टेकना असंभव हो वहाँ बीच की कड़ियों को टेकने के लिए कड़ियों के बीच लगी एक क्षैतिज ट्यूब।

Brightness
द्युति किसी पृष्ठ की द्युति उस पृष्ठ के इकाई क्षेत्रफल का ज्योति फ्लक्स होती है। द्युति की अन्तर्राष्ट्रीय इकाई स्टिब (stib) है जो कि एक कैन्डेला प्रति वर्ग सेंटीमीटर की ज्योतिर्मयता होती है।

Brown soil
भूरी मृदा मृदा का क्षेत्रीय समूह जिसके पृष्ठ का रंग भूरा होता है और जिसका रंग नीचे की ओर धीरे-धीरे हल्का हो जाता है और अन्त में कार्बोनेट की एक परत होती है और कभी-कभी कठोर स्तर होता है। यह समशीतोष्ण से ठंडी और अर्द्ध-शुष्क जलवायु में छोटी घास, गुच्छा घास और झाड़ियों के नीचे विकसित होती है।

Building
भवन एक निर्मित आश्रय जिसे आवास, व्यावसायिक कार्य अथवा किसी अन्य कार्य के लिए उपयोग में लाते है।

Building surveyor
भवन सर्वेक्षक भवन निर्माण विशेषज्ञ जिसको किसी इमारत की दशा का विवरण देने अथवा उसके अनुरक्षण के निरीक्षण का कार्य सौंपा गया हो।

Buffer
बफर (रोधक) एक पदार्थ जो P के आकस्मिक परिवर्तन का प्रतिरोध करता है। यह परिवर्तन तेज अम्लता या क्षारता दोनों ही हो सकती है।

Buffer curve
रोधनवक या अनुपामन वक जल में मृदा का निश्चित निलम्बन प्राप्त करने के लिये मिलाई गई अम्ल या क्षार की मात्रा और साम्यावस्था के पश्चात् निर्धारित PH मान के बीच संबंध प्रदर्शित करने वाले वक्र।


logo