logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cat head
कैट हैड तिर्यक कोण पर मिलने वाले फार्मवर्क के दो सदस्यों के बीच रखा खांचित फान; उद्वाहक पर लगा तकुआ।

Cation
धनायन वैद्युत घन आवेश वहन करने वाला आयन।

Cat walk
कैट बॉक संकीर्ण उत्थित मार्ग।

Cavitation damage
कोटरन क्षति जल प्रवाह के अल्प दाब क्षेत्र में निर्मित वाष्प बुलबुलों के सम्पर्क पृष्ठ पर अन्तः स्फोट के कारण कंक्रीट/धातु पृष्ठ गर्तन।

Celite
सेलाइट पोर्टलैंड सीमेंट के कैल्सियम एल्यूमीनो फेराइट अवयव को पहचानने के लिए टारनीबॉम द्वारा प्रयुक्त नाम। या पोर्टलैंड सीमेंट क्लिंकर का एक घटक जिसे आजकल ब्राउनमिलेराइट भी कहते हैं।

Cellular concrete
कोशिकीय कंक्रीट गैस बनाने वाले रसायन अथवा फेननकारकों द्वारा निर्मित समांग रिक्ति या कोष्ठिका संरचना वाले हल्के उत्पाद जिनमें पोर्टलैंड सीमेंट सिलिका, लाइम पोजोलॉन या लाइम-सिलिका लेप या इन अवयवों के मिश्रण होते हैं।

Cellular construction
कोशिकीय निर्माण कंक्रीट खण्डों के निर्माण की तकनीक जिसमें आंतरिक कंक्रीट के एक भाग को रिक्त छोड़ दिया जाता है।

Cement
सीमेंट ट्राई कैल्सियम सिलिकेट (C3S) डाई कैल्सियम सिलीकेट (C2A), ट्राई कैल्सियम एल्यूमिनेट (C3A) और टैटाल्सियम एल्यूमीनोफैराइट (C4AF) और कुछ मात्रा में कैल्सियम सल्फेट, मैगनीशियम ऑक्साइड व क्षार आदि के एक निश्चित मोटाई के कणों का एक निश्चित अनुपात में मिश्रण। उक्त चार मुख्य अवयवों के अनुपात को बदल कर सीमेंट के कणों की मोटाई के समायोजन से व अन्य सामग्री मिलाकर कई प्रकार के सीमेंट बनाए जा सकते हैं।

Cement, bituminous
बिटुमनी सीमेंट कोयले या लकड़ी के भंजक आसवन से प्राप्त, पेट्रोलियम के आसवन में अवशेष के रूप में उत्पादित, प्राकृतिक निक्षेपों से खोदकर निकाले गए मिश्रित अनिश्चित हाइड्रोकार्बनों से बना सामान्य तापक्रम पर एक काला ठोस, अंशतः ठोस या तरल पदार्थ जो कार्बन डाईसल्फाइड या अन्य किसी वाष्पशील तरल हाईड्रोर्बन में ही घुलनशील हो।

Cement, high strength
शीघ्र सामर्थ्य सीमेंट मोर्टार या कंक्रीट में सामान्य सीमेंट की तुलना में शीघ्र सामर्थ्य उत्पन्न करने की विशेषता रखने वाला सीमेंट।


logo