logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cement, hydraulic
जलीय सीमेंट सीमेंट के अवयवों की जल से अन्योन्य क्रिया के फलस्वरूप जल के नीचे जमने और दृढ़ीकृत होने वाला सीमेंट।

Cement, low heat
न्यून ऊष्मा सीमेंट सामान्य पोर्टलैंड सीमेंट के रासायनिक संघटन के रूपान्तरण से बना सीमेंट जिसमें जमते समय सीमित ऊष्मा उत्पन्न हो।

Cement, masonary
चिनाई सीमेंट जहाँ मिलावे में पोर्टलैंड सीमेंट के प्रयोग से प्राप्त सुघट्यता व जल धारण क्षमता से अधिक सुघट्यता व जल धारण क्षमता वांछित हो वहाँ प्रयुक्त जलदृढ़ी सीमेंट; इस प्रकार के सीमेंट में सदा निम्नलिखित में से एक या अधिक पदार्थ होते हैं- पोर्टलैंड सीमेंट, पोर्टलैंड-पोजोलॉन सीमेंट, प्राकृतिक सीमेंट, धातुमल सीमेंट, जलीय चूना और प्रायः निम्नलिखित में से भी एक या अधिक पदार्थ होते हैं- जलयोजित चूना, चूर्णित चूना पत्थर, चॉक, टेल्क, पोजोलॉन मृत्तिका या जिप्सम, व जल।

Cement, natural
प्राकृतिक सीमेंट कार्बन डाईऑक्साइड निकल जाने पर जलाए गए निस्तापित मृण्मय चूना पत्थर को बारीक पीस कर बनाया गया चूर्ण।

Cement, portland
पोर्टलैंड सीमेंट जलदृढ़ी कैल्सियम सिलिकेटयुक्त क्लिंकर के पेषण के फलस्वरूप प्राप्त उत्पाद जिसमें प्रायःअंतपेषणयोज्य के रूप में कैल्सियम सल्फेट मिला हो।

Cement, portland blast furnace slag
पोर्टलैंड वात्या-भट्टी धातुमल सीमेंट आवश्यक रूप से पोर्टलैंड सीमेंट, अवशिष्ट राख और दानेदार वात्या भट्टी धातुमल का धनिष्ठ अंतपेषित मिश्रण अथवा पोर्टलैंड सीमेंट और बारीक दानेदार वात्या भट्टी धातुमल का धनिष्ठ एक समान मिश्रण जिसमें धातुमल की मात्रा विनिर्दिष्ट सीमा में हो।

Cement, portland pozzolan
पोर्टलैंड पोजोलॉन सीमेंट आवश्यक रूप से पोर्टलैंड सीमेंट अवशिष्ट राख और पोजोलॉन का धनिष्ठ अंतपेषित मिश्रण अथवा पोर्टलैंड सीमेंट और महीन पोजोलॉन का घनिष्ठ एकसमान मिश्रण जिसमें पोजोलॉन अवयव विनिर्दिष्ट सीमा में हो।

Cement, slag
सीमेंट धातुमल बारीक चूर्ण जो आवश्यक रूप से दानेदार वात्या भट्टी धातुमल व जलयोजित चूने का घनिष्ठ एक समान मिश्रण है जिसमें धातुमल अवयव एक विनिर्दिष्ट न्यूनतम प्रतिशत से अधिक होता है।

Cement, sulphate resistant
सल्फेट प्रतिरोधी सीमेंट जल अथवा मृदा में घुले हुए सल्फेटों द्वारा कंक्रीट की क्षति-प्रवृत्ति कम करने हेतु अल्प ट्राइकैल्सियम एल्यूमिनेट युक्त पोर्टलैंड सीमेंट जिसको अमरीका में `प्रकार-बी` से अभिहित किया जाता है।

Cement, super sulphated
सुपरसल्फेटेड सीमेंट दानेदार वात्या भट्टी धातुमल, कैल्सियम सल्फेट, चूने की अल्प मात्रा, सीमेंट अथवा सीमेंट अवशिष्ट राख के घनिष्ठ अंतपेषण के फलस्वरूप प्राप्त जलीय सीमेंट जिसका यह नामकरण उसमें सल्फेट की तुल्य मात्रा, पोर्टलैंड वात्या भट्टी धातुमल सीमेंट में सल्फेट की तुल्य मात्रा से अधिक होने के कारण किया गया है।


logo