logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cement, white
श्वेत सीमेंट जल योजन के पश्चात् सफेद लेप बनाने वाले अल्प लोह अंश के कच्चे माल से बना पोर्टलैंड सीमेंट जिसकी अवशिष्ट राख अपचायक ज्वाला द्वारा बनाई जाती है।

Cement-aggregate ratio
सीमेंट मिलावा अनुपात भार अथवा आयतन के अनुसार सीमेंट और मिलावे का अनुपात।

Cement content
सीमेंट अंश कंक्रीट या मोर्टार के इकाई आयतन में सीमेंट की मात्रा जिसको विशेष रूप से भार के अनुसार व्यक्त किया जाता है।

Cement gel
सेमेंट जेल कोलाइडी पदार्थ जो पक्व जलयोजित सीमेंट लेपी बनाने वाले सरंध्र द्रव्यमान का मुख्य भाग है।

Cement gun
सीमेंट गन एक मशीन जिसमें जल, सीमेंट और महीन मिलावे का मिश्रण संपीडित वायु द्वारा तुंड से बलपूर्वक यथास्थान भेजा जाता है।

Cement kiln
सीमेंट भट्टी सीमेंट बनाने की भट्टी।

Cement paint
सीमेंट प्रलेप प्रलेप जिसमें सामान्यतः श्वेत पोर्टलैंड सीमेंट और जल वर्णक, जलयोजित चूना, जल प्रतिकर्षी या आर्द्रताग्राही लवण होते हैं।

Cement plaster
सीमेंट प्लास्टर पोर्टलैंड सीमेंट, महीन मिलावे व जल का अस्तर।

Cement rock
सीमेंट शैल प्राकृतिक अशुद्ध चूना पत्थर जिसमें पोर्टलैंड सीमेंट के उत्पादन हेतु लगभग वांछित अनुपात में सभी संघटक निहित हों।

Cement slurry
सीमेंट घोल सीमेंट जल का पतला मिश्रण।


logo