logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Unsteady flow
अधीर प्रवाह ऐसा प्रवाह जिसमें तरल के किसी निश्चित बिंदु पर सदिश वेग का परिमाण और दिशा दोनों ही समय के साथ बदलते रहें।

Upper plastic limit
ऊपरी सुघट्यता सीमा वह आद्रता जिस पर मृदा को विनिर्दिष्ट गहराइयों की परतों वाली मृदा के बहने की प्रवृत्ति का दिखाई देना बन्द हो जाए।

Valley gutter
द्रोणी वाहिका ढालू पार्श्व वाली द्रोणी/घाटी पर बनी वाहिका।

Vault
चापछद किसी मुक्त अवकाश पर बनी ईंट, पत्थर या कंक्रीट की मेहराबदार संरचना। इसकी नकल लकड़ी की भी बन सकती है जिसके ऊपर प्लास्टर कर दिया गया हो।

Vetarium
सायबान रोमन रंगशाला में दर्शक गण को धूप से बचाने के लिये एक बड़ा सायबान।

Ventilation
संवाहन किसी बंद जगह के अन्दर की वायु को बाहर निकालना या बाहर की वायु को अन्दर भेजना या दोनों।

Ventilator
रोशनदान कमरे में अंतःश्छद से नीचे जो द्वार रखे जाते हैं उन्हें रोशनदान कहते हैं। रोशनदान कमरे की अशुद्ध वायु को बाहर निकालने में सहायक होते हैं।

Veramdah
बरामदा मकान से लगा खुला द्वारा मण्डप।

Vestibule
ड्योढ़ी रोमन वास्तुकला में एक बड़ा कमरा। आजकल किसी बड़े कमरे में घुसने के लिये बनी पौरी।

Villa
विला प्राचीन रोमन या रिनेसांस इटेलियन गाँव का मकान। सन् 1800 के पश्चात् एक छोटा सा अलग गाँव का अथवा उपनगरीय मकान।


logo