logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Carbonation
कार्बोनेशन कार्बनिक अम्ल या कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा अंतर्भरण की क्रिया या प्रक्रम।

Carbon black
कार्बन काजल संपूर्ण दहन के लिए अपर्याप्त वायु में प्राकृतिक गैस का दहन करके बनाया गया अक्रिस्टलीय कार्बन जिसके विशेष अभिलक्षण तेल को अत्यधिक अवशोषित करने की क्षमता व अल्प अपेक्षित घनत्व हैं। इसका उपयोग कंक्रीट रंगने में किया जाता है।

Castble refractory
ढलने योग्य उच्च तापसह शुष्क उच्चतापसह सीमेंट (सामान्यतः कैल्सियम एल्यूमिनेट सीमेंट) और विशेष रूप से चुने हुए आनुपातिक उच्चतापसह मिलावे का मिश्रण जिसको पानी में मिलाने से उच्चतापसह कंक्रीट या मोर्टार बन जाए।

Cast-in-place or cast-in-situ
स्वस्थान ढली किसी भी संरचना में मोर्टार या कंक्रीट की उसी स्थान की ढलाई जहाँ उसकी आवश्यकता हो। यह पूर्वढलित कंक्रीट से भिन्न है।

Cast-in-place pile
यथास्थान बनाई पाइल पूर्व ढलित पाइल से भिन्न ऐसी पाइल जिसको आवरक या बिना आवरक के अपने स्थाई स्थल पर ही ढाला जाए।

Castor
कैस्टर पाड़ के खिसकने या टेकने के लिए किसी नलिकाकार साम्य के निचले सिरे पर लगा भ्रामी पहिया।

Cast stone
ढला पत्थर खण्डों या छोटी पटिया के रूप में विशेष ढाँचों में इस प्रकार ढला मोर्टार या कंक्रीट जिससे वह प्राकृतिक इमारती पत्थर की तरह ही लगे।

Catalyst
उत्प्रेरक पदार्थ जो बिना रूपांतरित हुए रासायनिक क्रिया का त्वरण या प्रारम्भन करे।

Catena
मृदा श्रृंखला विभिन्न उच्चावचों और जल निकास वाली सामान्यतः एक समान मूल सामग्री वाली विभिन्न मृदाओं का एक अनुक्रम।

Cat face
विडाल मुख आधार कोट में विषमता के कारण परिष्कृत प्लास्टर में विकृति या रुक्ष अवपात।


logo