logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cabinet
मंजूषा 1. एक छोटा कमरा या निज कक्ष। 2. दराजों का विलय अथवा एक छोटा-सा सुन्दर ढक्कन या फ्रेम।

Cabolt's quit
ध्वनि शोषण चादर भित्तियों और फर्शों में प्रयुक्त ध्वनि शोषक। इसमें शिल्प कागज की परतें होती हैं जिनके बीच-बीच में चिकनी पत्तियाँ होती हैं। यह 3 फुट चौड़े और 80 फुट लम्बे रोल में उपलब्ध हैं।

Cafeteria
कैफेटेरिया एक रेस्टोरेंट जिसमें ग्राहक पटल पर से ही खाने की वस्तुएँ उठाते हैं।

Cage
पिंजरा यथास्थान रखने के लिए तैयार दृढ़ प्रबलन जाल।

Cage construction
पिंजरानुमा निर्माण इस्पाती ढ़ाँचा निर्माण जिसमें संरचना के मुख्य अवयव इस्पात के बने होते हैं जिनको भित्ति, फर्श व छत बनाने के लिए आपस में बाँध दिया जाता है।

Cain's formula
केनसूत्र परिवर्ती भारों के लिए कार्यकारी प्रतिबल का मान ज्ञात करने के लिए संरचनात्मक कार्य में प्रयुक्त एक सूत्र।

Caisson
कैसन (या कॉफर) 1. किसी अंतश्छद या अधःस्तल में गंभीर निमग्न पट्ट। 2. जल के नीचे नींव डालने के लिए निर्मित जलरोधी संरचना।

Caisson disease
कैसन रोग जल के नीचे के निर्माण कार्य में संपीडित, वायुमंडल में कार्य करने के कारण होने वाला रोग। शरीर आंशिक रूप से नाईट्रोजन से संतृप्त हो जाता है, इसलिए साधारण वायु मंडल में प्रवेश करने से पूर्व उसको धीरे-धीरे विसंपीडित करना आवश्यक है।

Caisson foundation
केसन नींव केसन एक प्रकार की गहरी नींव है। यह एक वृहत् बेलनाकार पात्र होता है। यह लकड़ी, चिनाई, कंक्रीट या लोहे का बनाया जाता है जो नीचे से बंद या खुला हो सकता है लेकिन ऊपर से खुला ही होता है। केसन का पुलों के पायों की नींव बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Caisson pile
कैसन पाइल निर्माण स्थल पर ही खोद कर डाली गई ट्यूब से बनी रिक्ति को कंक्रीट से भर कर बनाई गई पाइल।


logo