logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Caliche
कालीचे सरंध्र कैल्शियम कार्बोनेट या अन्य लवणों से जुड़ा बजरी, रेत या रेगिस्तान का मलबा।

California bearing ratio
1.25 मि. मी. प्रति मिनट की दर से 50 मि. मी. व्यास वाले वृत्ताकार पिस्टन के मृदा वेधनार्थ प्रति इकाई क्षेत्रफल के लिए आवश्यक बल और मानक सामग्री में संगत वेधनार्थ आवश्यक बल का अनुपात जो प्रायः 2.5 मि. मी. और 5 मि. मी. बेधन के लिए निर्धारित किया गया हो। यदि 5 मि. मी. वाला अनुपात 2.5 मि. मी. वाले अनुपात से लगातार अधिक हो तो 5 मि. मी. वाला अनुपात प्रयोग किया जाता है।

Caliper
केलिपर बेलनाकार व गोलकार पिंडों के आंतरिक व बाह्य व्यास मापने का यंत्र जिसका आकार परकार की तरह होता है परन्तु जिसकी टांगें मेहराबदार होती हैं।

Calorimeter
कैलोरीमीटर ऊष्मा विनिमय मापी यंत्र जिसका प्रयोग ईंधन जलने अथवा सीमेंट के जलयोजन में उत्सर्जित ऊष्मा को मापने के लिए किया जाता है।

Camber
न्युब्ज़ता/कैम्बर कैंची अथवा धरन को सुडौल बनाने अथवा पूर्व प्रतिबलित कंडरा परिच्छेद के गुरुत्व केन्द्र से उत्केन्द्रता के फलस्वरूप पूर्वानुमानित विक्षेपण के प्रतिकार के लिए बनाया गया एक अल्प वक्र जो सामान्यतः उत्तल होता है।

Canal
नहर दो या दो से अधिक जल स्रोतों को जोड़ने वाली अथवा जल की अच्छी खासी मात्रा को ले जाने वाली कृत्रिम वाहिका।

Canopy
कैनॉपी किसी भवन के प्रवेश द्वार, बरामदे आदि के ऊपर बना एक प्रकार का छत्रक जिसकी विस्तृति खिड़की, दरवाजों आदि के ऊपर बने साधारण छत्रकों से बहुत अधिक होती है, जिससे उसके नीचे कार आदि भी खड़ी की जा सके।

Cantilever footing
बहुधारन पद एक प्रकार का संयुक्त पाद जिसमें दो स्तम्भ पादों को एक ही धरन द्वारा संयुक्त किया जाता है।

Cap
टोपी सामर्थ्य परीक्षण में भार के एक समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए अवयव अथवा प्रतिदर्श के भारवाही पृष्ठ पर आबद्ध किसी उचित पदार्थ का समतल पृष्ठ जैसे पाइल टोपी, कूप टोपी।

Capacity
धारिता 1. विनिर्देशों के अनुसार आयतन के सकल योग के अधिकतम प्रतिशत के रूप में विकसित कंक्रीट के घान का आयतन जिसको किसी मिश्रित या विलोडक में डाला जा सके। 2. किसी पात्र/उपस्कर/संयत्र की धारण क्षमता।


logo