logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Calcareous brick
चूनेदार ईंट बंधक पदार्थ के रूप में प्रयुक्त डोलोमाइट चूने वाली ईंट।

Calcareous clay
चूनेदार मिट्टी ऐसी चूनेदार मिट्टी जिसमें किसी अनुपात में कैलिशयम कार्बोनेट विद्यमान हो।

Calcareous crust
चूनेदार पपड़ी कैल्शियम कार्बोनेट से संयोजित कठोर संस्तर।

Calcification
केल्सीकरण मृदा रचना के प्रक्रम या उन प्रक्रमों के लिए प्रयुक्त एक सामान्य शब्द जिसमें मृदा में कैल्शियम की इतनी मात्रा निरन्तर प्रदान की जाती है जिससे कि विनिमेय कैल्शियम की सहायता से मृदा कोलाइडों को पर्याप्त रूप में संतृप्त किया जा सके तथा इस प्रकार इनको अपेक्षाकृत अचल और लगभग अभिक्रिया के प्रति उदासीन बनाया जा सके।

Calcination
निस्तापन बहुत ऊष्मा के साथ जलना जिससे रासायनिक क्रिया हो, जैसे चूना पत्थर से चूना।

Calcine
कैलसाइन संगलन तापक्रम से नीचे गरम करके भौतिक स्थिति या रचना को बदलना।

Calcite
कैल्साइट केल्शियम कार्बोनेट के संयोजन वाली विशेष क्रिस्टल संरचना का खनिज जो चूना, पत्थर, चॉक व संगमरमर का मुख्या अवयव है और जिसका प्रयोग सामान्यतः पोर्टलैड सीमेंट बनाने में मुख्य कच्चे माल के रूप में किया जाता है।

Calcium-aluminate cement
कैल्शियम एल्यूमिनेट सीमेंट उचित अनुपात में मिले एल्युमीनस (बॉक्साइट) और कैल्केरियस (चूना पत्थर) पदार्थों व संगलन व सिंटरन के फलस्वरूप बना सीमेंट जिसे उच्च एल्यूमिना सीमेंट के नाम से जाना जाता है। यह सल्फेट विरोधी होता है तथा अधिक शीघ्र सामर्थ्य प्राप्त करता है।

Calcium-silicate brick
कैल्शियम सिलीकेट ईंट मुख्यतः रेत और चूने से बनी ईंट, जिसका दृढ़ीकरण आटोक्लोव प्रक्रम द्वारा किया जाता है।

Calcium-silicate hydrate
कैल्शियम सिलिकेट हाईड्रेट कैल्शियम सिलीकेट और पानी की विभिन्न प्रक्रियाओं के फलस्वरूप अक्सर ऑटोक्लेव संसाधन से बनाए गए उत्पाद।


logo