logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Bed room
शयन कक्ष आदर्श रूप से, स्नानागार व शौचकुण्ड युक्त, घर के एक पार्श्व में स्थित, सामान्यतः, 4.2 मी. X 4.8 मी. आमाप का एक ऐसा हवादार कमरा जिसमें प्रातःकाल धूप आये और जिसकी कम से कम से कम एक दीवार संवातन व प्रकाश आदि के लिए अनावृत हो क्योंकि इन्सान अपना एक तिहाई जीवन शयन कक्ष में ही व्यतीत करता है। शयन कक्ष का फर्श सुन्दर होना चाहिए और दीवारें हल्के नीले अथवा हरे डिस्टैम्पर या प्लास्टिक पेंट आदि से पुती होनी चाहिये।

Beeswax
मधुमोम भंडार में संचित मृदा के नमूनों को सील करने के लिये प्रयुक्त पैराफिन मोम के योजकों में से एक।

Bell box
बैल बॉक्स वेधन उपस्कर के लिये एक ऐसा पुनः प्राप्ति औजार जिसमें एक स्प्रिंग भारित आन्तरिक शुंडाकार चषक के ऊपर एक कब्जेदार पल्ला लगा होता है। चषक इस्पात के एक लम्बे द्विविशाखित काँटे के दो सिरों के बीच फँसा रहता है। काँटे का शिखर वेधन दंडों की एक ऋंखला के नीचे जुड़ा रहता है। प्रचालन में, जब खोये हुए औजार को आन्तरिक शुंडाकार चषक अपनी कब्जेदार पल्ले में निकालता है तो पल्ला खोये हुए औजार के कालर के पीछे बंद हो जाता है।

Belling bucket
बैलिंग बकेट शिखा पर कब्जित द्विकर्तन फलक युक्त बेलनाकार एक विशेष प्रकार की टूटवा बाल्टी जो किसी छिद्र में उतारे जाने पर बेलन के अन्दर घुस जाती है। बरमाए गए छिद्र के तल को चौड़ा करने के लिये बाल्टी को बरमें के स्थान पर लगाया जाता है।

Bellofram
बैलोफ्राम बॉल व्यास्तरों के संयोग में प्रयुक्त बेल्लित तन्तुपट जो एक त्रिअक्षीय संपीडन कोशिका के अन्दर बाहर आने जाने वाली भार ईषा के लिये एक जलरोधी सील है और उसके घर्षण रहित संचलन में सहायक होती है।

Benched foundation
पैड़ीदार नींव किसी प्रवण धारण स्तर पर बनी ऐसी नींव जिसकी पैड़ियाँ काटकर इस प्रकार बनाया जाता है कि कंक्रीट आदि भरे जाने के पश्चात् उस पर जब भार आए तो सर्पण न हो।

Benching
पैड़ी बनाना 1. खाई के ऊपर उपतट। 2. किसी आनत धरातल पर क्षैतिज पैड़ियाँ काटना।

Bench mark
निदेश तलचिह्न एक सर्वेक्षण निदेश चिह्न जहाँ से सर्वेक्षण में लेवलिंग कार्य प्रारम्भ किया जाता है।

Benefit cost analysis
हितलाभ लागत विश्लेषण किसी परियोजना के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों का मात्रात्मक और गुणात्मक विश्लेषण।

Berm
उपतट किसी तटबंध अथवा खुदाई के शिखर अथवा पार्श्व में एक क्षैतिज तलशिला।


logo